अरुण त्रिपाठी
रतलाम २२ सितम्बर ;अभी तक; शहर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष महेंद्र कटारिया ने मांग करी है कि 22 तारीख से स्पेशल ट्रेन कोटा रतलाम प्रारंभ हुई है उस ट्रेन को नागदा में समाप्त किया गया है जो कि रतलाम के साथ सरासर धोखा है! नागदा से रतलाम के बीच ट्रेन को ना बढ़ाना रतलाम के साथ नाइंसाफी है एवं रतलाम के निर्वाचित जनप्रतिनिधियों की उदासीनता जाहिर हो रही है!
श्री कटारिया ने रेलवे बोर्ड से मांग की है कि ट्रेन को रतलाम तक किया जाए अन्यथा कांग्रेस चरणबद्ध आंदोलन करेगी!
Post your comments