महावीर अग्रवाल
मन्दसौर २० सितम्बर ;अभी तक; पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल 16 से 30 सितम्बोर,2020 तक मनाए जा रहे स्वलच्छ ता पखवाड़े के तहत 20 सितम्बतर को मंडल के अधिकारियों द्वारा लगभग दो घंटे तक श्रमदान किया गया।
इसकी जानकारी देते हुए मंडल रेल प्रवक्ता ने बताया कि रतलाम मंडल पर 16 से 30 सितम्बवर तक स्व च्छोता पखवाड़ा का अयोजन किया जा रहा है। इस स्वमच्छता पखवाड़ा में अलग-अलग दिन एक विशेष दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। मंडल के सभी विभाग अपने अपने स्तमर पर स्टेतशनों, कार्यशालाओं, कार्यालयों, शेडों, डिपों,रेलवे ट्रैकों, रेलवे कॉलोनियों आदि में विशेष स्व च्छता अभियान चलाया जा रहा है।
इसी परिप्रेक्ष्यष में मंडल रेल प्रबंधक रतलाम श्री विनीत गुप्तार के अगुआई में 20 सितम्ब र, 2020 को एक वृहत् स्वषच्छता अभियान एवं श्रमदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। नई रेलवे कॉलोनी रतलाम के रोड नम्बर 3 एवं 4 पर आयोजित इस श्रमदान कार्यक्रम में मंडल रेल प्रबंधक श्री विनीत गुप्ता , अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री के.के. सिन्हां, वरिष्ठल मंडल परिचालन प्रबंधक श्री विपुल सिंघल, वरिष्ठक मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री एस.के. मीना, वरिष्ठल मंडल बिजली इंजीनियर(टीआरओ) श्री अजित कुमार आलोक, वरिष्ठ मंडल बिलजी इंजीनियर(टीआरडी) श्री एल.एस. तोमर, वरिष्ठड मंडल बिजली इंजीनियर(पावर) श्री जसबिन्दिर पाल, वरिष्ठब मंडल वित्ती प्रबंधक श्रीमती मानसी सिंह, वरिष्ठि मंडल यॉंत्रिक इंजीनियर श्री पी.के. मीना, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर(समन्व य) श्री योगेश शर्मा, वरिष्ठि मंडल यांत्रिक इंजीनियर(डीजल) श्री एस.पी. गुप्ताव, वरिष्ठि मंडल सुरक्षा आयुक्तय श्री रमन कुमार सहित मंडल के अन्यव अधिकारी, पर्यवेक्ष एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। लगभग दो घंटे तक चले इस श्रमदान कार्यक्रम में लगभग दो ट्रैक्टर ट्रॉली कचरे का निस्ता्रण किया गया।
मीडिया से चर्चा करते हुए मंडल रेल प्रबंधक श्री विनीत गुप्ताभ ने बताया कि श्रमदान के लिए हमने जो शपथ ली है उसे पुरा करने के बाद ही इसके उद्देश्यम की पूर्ति की जा सकती है। यह कोई एक दिन का कार्यक्रम नहीं सतत चलने वाली प्रक्रिया है।
मंडल रेल प्रबंधक श्री विनीत गुप्ता् नई रेलवे कॉलोनी के रोड नम्बार 04 पर भी गए वहॉं की सफाई को देखकर काफी प्रभावित हुए। रोड नंबर 04 पर रहने वाले कॉलोनी वासियों ने बताया कि हमलोग अपने-अपने आवासों के आस-पास की सफाई खुद करते हैं तथा जो भी कचरा जमा होता है उसे यत्र-तत्र न फेंककर, कचरा संग्रहण गाड़ी में डालते हैं। श्री गुप्तार ने नई रेलवे कॉलोनी रोड नम्बेर 04 के वासियों से चर्चा करते हुए कहा कि आप लोग बहुत अच्छाव कार्य कर रहे हैं आपको देखकर अन्यक लोग भी प्रभावित होंगे। किसी भी क्षेत्र की स्वच्छता वहॉं की सामूहिक उत्तछरदायित्व के कारण ही संभव है, आपलोग के प्रयास सराहनीय है।
********
Post your comments