महावीर अग्रवाल
मन्दसौर १४ सितम्बर ;अभी तक; स्वर्णकला बोर्ड के गठन के उपरांत स्वर्णकार बोर्ड के सदस्यों ने विगत दिनों भोपाल पहुंचकर बोर्ड के पदाधिकारियों के रूप में अपना कार्यभार संभाल लिया है। भोपाल की तकनीकी शिक्षा कौशल विकास एवं रोजगार विभाग के कार्यालय में पहुंचकर बोर्ड के नव मनोनीत अध्यक्ष दुर्गेश सोनी (रहेटीवाले) ने अपना पदभार संभाला। इस मौके पर बोर्ड के सदस्यगण अजय सोनी (मंदसौर), कमल कुमार सोनी (रीवा), भोलेशंकर सोनी (जबलपुर), कमलेश सोनी (जिला सागर) ने भी अपना पदभार संभाल लिया है। इस अवसर पर विभाग के अधिकारी श्री ठाकुर सा., श्री दख सा., श्री खान सा. ने सभी नव मनोनीत पदाधिकारियों का माला पहनाकर व बुके भेंटकर स्वागत किया।

कार्यक्रम में मंदसौर स्वर्णकार समाज के जिलाध्यक्ष व बोर्ड के नव मनोनीत सदस्य श्री अजय सोनी ने कहा कि प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने भारत के प्रथम स्वर्णकला बोर्ड का गठन करके प्रदेश के स्वर्णकार समाज को नई सौगात प्रदान की है। इसके लिए पूरा समाज मुख्यमंत्री श्री चौहान के प्रति आभारी है।