दीपक कांकर
रायसेन, 18 सितम्बर,अभीतक
स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी ने गैरतगंज में 90 लाख रूपए की लागत से निर्मित एसडीएम कार्यालय तथा 14 करोड़ 12 लाख रूपए लागत की गैरतगंज नगर पेयजल योजना का लोकार्पण किया। साथ ही गैरतगंज नगर परिषद के तहत 36 लाख 18 हजार रूपए के विभिन्न निर्माण कार्यो का भूमिपूजन किया। इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी ने कहा कि इस नवीन भवन के बन जाने से प्रशासनिक कार्य बेहतर ढंग से सम्पादित किए जा सकेंगे। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में विकास कार्यों में कोई कोर कसर वाकी नहीं छोड़ी जाएगी। राज्य सरकार द्वारा समाज के सभी वर्गो के लिए अनेक योजनाएं चलाई जा रही है, जिनका लाभ लोगों को मिल रहा है।

स्वास्थ्य मंत्री ने गैरतगंज में नवनिर्मित एसडीएम कार्यालय तथा गैरतगंज नगर पेयजल योजना का किया लोकार्पण
Post your comments