स्व. श्रीमती पोरवाल की स्मृति में दशपुर बीसा पोरवाल सोश्यल ग्रुप ने की गो सेवा

9:19 pm or March 10, 2023
महावीर अग्रवाल
मन्दसौर १० मार्च ;अभी तक;  दशपुर बीसा पोरवाल सोश्यल ग्रुप मंदसौर के तत्वावधान में स्व. श्रीमती रोशनबेन पोरवाल (रतलाम वाला) की प्रथम पुण्य स्मृति में नाका नं. 10 प्रतापगढ़ रोड़ स्थित बड़ी गौशाला में गौवंश को आहार कराया।
इस अवसर पर ग्रुप के संस्थापक अध्यक्ष नितेश पोरवाल ने कहा कि अपने स्वजनों के पुण्य स्मरणों को चिर स्थाई करने के लिये सेवा कार्य करना चाहिये। गौमाता की सेवा का अवसर बड़े सौभाग्य से मिलता है।
प्रारंभ में स्व. श्रीमती पोरवाल को श्रद्धांजलि दी गई। तत्पश्चात् गौ माता की पूजा अर्चना की एवं गायों को गुड़ व हरे चारे का आहार कराया। इस दौरान लाभार्थी परिवार के शिवकांत जैन, पंकज जैन, रूपेश जैन, मनीष जैन, रश्मि जैन, दीपा जैन, सुरभी कोठारी, हार्दिक धवल, सार्थक, सिद्धम का पुष्पहार पहनाकर बहुमान किया।
इस अवसर पर जैन सोश्यल ग्रुप मेन के संयोजक संजय लोढ़ा, दशपुर बीसा पोरवाल सोश्यल ग्रुप अध्यक्ष पवन जैन एच.एम., उपाध्यक्ष निखिल मच्छीरक्षक, सदस्य रौनक पोरवाल, दीप्ति जैन, सोनम पोरवाल एवं जैन सोश्यल ग्रुप के सचिव संजय डोसी, यशपाल-अनिता बाफना, दीपक-नीलिमा सकलेचा, राजेश सिंघवी, विशाल-मीना गोदावत, कमलेश मारू, संजय नाहर सहित बडी संख्या में ग्रुप के सदस्य एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। आभार ग्रुप सचिव पियुष जैन पानवाला ने माना।