महावीर अग्रवाल
मन्दसौर ५ नवंबर ;अभी तक; रा.स्व.संघ के वरिष्ठ प्रचारक और भारतीय किसान संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष स्व.श्री प्रभाकर केलकर व रा.स्व.संघ के प्रचारक और भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रशिक्षण प्रमुख स्व. श्री अरविन्द कोठेकर को श्रद्धा सुमन अर्पित देने हेतु श्रद्धांजलि सभा का आयोजन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा समर्पण संघ कार्यालय, केशव नगर मंदसौर में किया गया, जिसमे आरएसएस, भारतीय किसान संघ सहित अन्य संगठनांे के कार्यकर्ता उपस्थित हुए।
श्रद्धांजलि सभा में वक्ताओं ने कहा कि स्व. श्री केलकर व स्व. श्री कोठेकर ने अपने जीवन को मातृ भूमि को अर्पित करते हुए, राष्ट्र को अपना अमूल्य योगदान दिया और समाज में परिवर्तन की दिशा में आगे बड़ते हुए, अपने आपको साधारण, संतुलित और संयमित रखकर समाज को प्रेरणा देने का कार्य आपने किया है जिसके लिए समाज सदैव आपका ऋणी रहेगा, आपकी झलक आज भी आपके साथ कार्यरत कार्यकर्ताओ में देखने को मिलती है। आपके कार्य व आपके विचारो द्वारा आप सदैव कार्यकर्ताओ के मध्य जीवित रहेंगे व आपके द्वारा किये गए कार्याे व आपके विचारो का अनुसरण करते हुए कार्यकर्ता, संघठन व हिन्दू समाज को संघठित करते हुए नई दिशा की और अग्रसर होगा। आपके निधन से देश को अपूरणीय क्षति हुई है। देश ने कुशल संगठको को आज खो दिया है लेकिन उनकी कमी को हम राष्ट्रकार्य में जुट कर कम करने का प्रयास कर सकते है।
समर्पण संघ कार्यालय में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में वक्ता राष्ट्रीय स्वयं संघ के जिला संघ चालक श्री रामलाल राठौर, विभाग कार्यवाह श्री दशरथसिंह झाला, सांसद श्री सुधीर गुप्ता, विधायक श्री यशपालसिंह सिसौदिया, डॉ. विष्णुसेन कछावा, श्री भुवानीसिंह चौहान, श्री गुरचरण बग्गा, श्री उदेराम धनगर, श्री वरदीचंद शर्मा, नपाध्यक्ष श्री राम कोटवानी ने संबोधित कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
स्व. श्री प्रभाकर का जीवन परिचय श्री भंवरसिंह पंवार एवं स्व. श्री कोठेकर का जीवन परिचय श्री रविन्द्र पाण्डेय ने प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन श्री जितेन्द्र गेहलोत के किया।
इस अवसर पर विभाग सहकार्यवाह श्री रामेश्वर धाकड़, विभाग प्रचारक श्री विक्रमसिंह, प्रान्त सह सेवा प्रमुख श्री चेनराम जैन सहित भारतीय जनता पार्टी, भारतीय किसान संघ, विश्व हिन्दू परिषद् के पदाधिकारी एवं कई गणमान्य व्यक्ति तथा विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।
Post your comments