हत्या के आरोपियों को दिल्ली पुलिस ट्रांजिट रिमांड पर अपने साथ लेकर गई

3:00 pm or February 11, 2023

मयंक शर्मा

खंडवा ११ फरवरी ;अभी तक;  मांधाता थाना क्षेत्र के ओंकारेश्वर से गिरफ्त में आए हत्या के आरोपियों को दिल्ली पुलिस ट्रांजिट रिमांड पर अपने साथ लेकर गई है। दूसरी ओर पुलिस की धरपकड़ में छत से कूदने पर एक आरोपी की मौत के बाद उसका शव सुरक्षित रखा गया है।  परिजनों के आने पर शनिवार की सुबह शव का पोस्टमार्टम कराया।  दिल्ली पुलिस के निरीक्षक चंद्रा अपनी टीम के साथ दोनों आरोपियों को लेकर रवाना हो गए हैं।

26 जनवरी को दिल्ली के शाहदरा क्षेत्र के थाना विवेक विहार इलाके में सुरजीत नामक युवक की हत्या हुई थी। इस मामले में पुलिस ने छह आरोपी बनाए थे। इनमें तीन नाबालिग पकड़े जा चुके हैं और तीन आरोपियों को पकड़ने पुलिस ने गुरुवार को ओंकारेश्वर में दबिश दी थी। यहां धरपकड़ के दौरान एक आरोपी मोहित पिता अच्छे लाल ठाकुर ;19yr निवासी विश्वास नगर शाहदरा दिल्ली छत से कूद गया थाए जिससे उसकी मौत हो गई। जबकि एक के बाद एक दो आरोपी अभिषेक पिता राकेश ढकोलिया व तुषार उर्फ तन्नू पिता हरिप्रसाद को गिरफ्तार कर लिया था।

पुलिस ने जब शुभम अग्रवालए लल्ला अग्रवाल के रेस्टोरेंट में दबिश दी तो तीनों आरोपी वहीं मौजूद थे। पुलिस पकड़ने दौड़ी तो मोहित ने रेस्टोरेंट के ऊपर बने जिम की छत से छलांग लगा दी थीए जिससे पत्थर पर गिरने से उसकी मौत हो गई। मांधाता थाना पुलिस ने मर्ग कायम किया है