हमारी सेवा ग्रुप द्वारा जग्गाखेड़ी में 100 बच्चों को स्कूल शूज वितरित

6:23 pm or February 2, 2023
महावीर अग्रवाल 
मंदसौर २ फरवरी ;अभी तक;  हमारी सेवा ग्रुप ग्रामीण अंचल के  विद्यालयो में बीते वर्ष से विद्यार्थियों के लिए ड्रेस, शूज व अन्य पाठ्य सामग्री वितरण कर सहयोग प्रदान कर रहा है। इसी क्रम में गाँव जग्गाखेड़ी मे 100 बच्चो को स्कूल शूज वितरित किए ।
हमारी सेवा ग्रुप के प्रदीप जैन ने इस अवसर पर कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में सेवा सबसे बड़ी सेवा है ।आज के विद्यार्थी आने वाले समय में देश के भविष्य बनेंगे। हमारी सेवा ग्रुप का उद्देश्य ग्रामीण  अंचल के विद्यालयों में विद्यार्थियों को शिक्षा के क्षेत्र में संसाधन जुटाने में सहयोग प्रदान करना है ।यह कार्य आगे भी जारी रहेगा।
                              जग्गाखेड़ी मे 100 बच्चो को स्कूल शूज वितरित करने में प्रदीप जैन, श्रीमती प्रियंका जैन, अभय रंगवाला, नयन जैन, नीलेश कर्णावट, ओमप्रकाश जैसवाल का सहयोग रहा।