महावीर अग्रवाल
मंदसौर 2 अगस्त ;अभी तक; हम सभी इस वर्ष स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगाठ मना रहे है। भारत सरकार द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत 13 अगस्त से 15 अगस्त 2022 तक ‘’हर घर तिरंगा’’ अभियान जिले में मनाया जाएगा। जिसके लिए जागरूकता रैली निकाल कर लोगों को जागरूक कर रहे है।
इस अभियान के माध्यम से लोगों में राष्ट्रीय ध्वज के संबंध में जागरूकता लाने तथा उनके आचरण में देशभक्ति की भावना जाग्रत की जायेगी। इस अभियान का हिस्सा बने और घरों पर ससम्मान राष्ट्रीय ध्वज को फहराये। इसी के साथ नागरिक भी राष्ट्रीय ध्वज बनाकर न सिर्फ घरों पर फहराये बल्कि समाज के लोगों तक निःशुल्क वितरण भी करें। हर घर तिरंगा अभियान को मन वचन और कर्म से जोड़े और इससे समाज के हर लोगों को जुड़ने की अपील भी करें।