सौरभ तिवारी
होशंगाबाद १६ सितम्बर ;अभी तक; नर्मदा महाविद्यालय में अन्न उत्सव कार्यक्रम में सरकार के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह, विधायक डाॅ. सीतासरन शर्मा, प्रेमशंकर वर्मा, विजयपाल सिंह, ठाकुरदास नागवंशी , भाजपा जिलाध्यक्ष माधवदास अग्रवाल सहित भाजपा पदाधिकारी प्रदेश सरकार की अन्नपूर्णा योजनान्तर्गत अन्न उत्सव कार्यक्रम में शामिल हुए।
प्रदेश सरकार द्वारा देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्मदिवस पर अन्न उत्सव योजना प्रारंभ करके गरीब पात्र हितग्राहियों को पात्रता पर्ची के माध्यम से खाद्यान्न वितरण किया जाएगा। भाजपा जिलाध्यक्ष माधवदास अग्रवाल ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही इस जनहितेषी योजना से पूरे जिले के पात्र हितग्राहियों को खाद्यान्न प्राप्त हो इसके लिए भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता प्रशासन के साथ नवीन पात्र हितग्राहियों को पात्रता पर्ची वितरण में मदद करेंगे। कार्यक्रम के अंत में सोहागपुर विधायक श्रीविजयपाल सिंह, पिपरिया विधायक ठाकुरदास नागवंशी, सतरास्ता काली समिति के अध्यक्ष प्रकाश शिवहरे, किराना व्यापारी संघ के अध्यक्ष महेन्द्र चौकसे, कृषक अनिल बुन्देला, पार्षद महेन्द्र यादव ने सेवा सप्ताह के अंतर्गत प्लाज्मा डोनेशन की सहमति का पत्र माधवदास अग्रवाल ने मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह को सौपा।
Post your comments