महावीर अग्रवाल
मंदसौर 21 अक्टूबर ;abhi tak; आबकारी विभाग मंदसौर द्वारा अवैध मदिरा के निर्माण परिवहन विक्रय पर नियंत्रण रखने के लिए निरंतर कार्रवाई की जा रही है ।कलेक्टर मंदसौर श्री मनोज पुष्प एवं जिला आबकारी अधिकारी श्री सी पी सावले के मार्गदर्शन में दिनांक 21/10 /2020 को आबकारी व्रत मंदसौर के ग्राम डोडिया मीणा के नालों में दबिश दी गई एवं आबकारी दल ने अपनी कार्रवाई में 45 लीटर हाथ भट्टी मदिरा बरामद की और 800 किलो लहान मौके पर नष्ट किया गया ।
बरामद की गई सामग्री का अनुमानित मूल्य ₹15000 है । मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 के तहत एक प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है जिसमें विवेचना जारी है एवं कार्रवाई में आबकारी उपनिरीक्षक श्री नरेंद्र सिंह डामोर ,श्री वैभव सिंह ठाकुर एवं मुख्य आरक्षक कैलाश शर्मा एवं आरक्षक वीरेंद्र सिंह चौहान ,योगेंद्र बामनिया, केशव मेडतवाल ,रण सिंह डामर उपस्थित थे।ग
Post your comments