महावीर अग्रवाल
मन्दसौर २७ जनवरी ;अभी तक; राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मन्दसौर के हिन्दी विभाग एवं स्वामी विवेकानन्द कॅरियर मार्गदर्षन प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वावधान में हिन्दी भाषा का अध्ययन कर रोजगार तलाषने वाले स्नातक एवं स्नातकोत्तर कक्षाओं के सभी विद्यार्थियों की राह आसान करने के लिए गूगल मीट एप के माध्यम से “हिन्दी भाषा एवं रोजगार” विषय पर व्याख्यान कार्यक्रम आयोजित किया गया ।


हिन्दी में अध्यापन, अनुसंधान, पत्रकारिता, प्रिंट पत्रकारिता, इलेक्ट्रॉनिक पत्रकारिता, अनुवादक, राजभाषा सहायक, राजभाषा, हिन्दी अधिकारी, विज्ञापन, मीडिया, रचनात्मक लेखन, इंटरनेट, राष्ट्रीय- अन्तर्राष्ट्रीय मंच, टी.वी. और रेडियो चैनल, पत्रिकाओं एवं समाचार पत्रों के हिन्दी रूपान्तरण आने से रोजगार के अवसरों में कई गुना वृद्धि हुई है । हिन्दी मीडिया के क्षेत्र में संपादकों, संवाददाताओं, रिपोर्टरों, न्यूज रीडर्स, उपसंपादक, प्रूफ रीडरों, रेडियो जॉकी, एंकर्स आदि की बहुत आवष्यकता होती है । इनमें रोजगार की इच्छा रखने वालों के लिए पत्रकारिता जनसंचार में डिग्री-डिप्लोमा के साथ-साथ हिन्दी में अकादमिक योग्यता रखना महत्वपूर्ण है। कोई व्यक्ति रेडियो, टी.वी., सिनेमा के लिए स्क्रिप्ट राइटर, डायलाग राइटर व गीतकार के लिए भी काम कर सकता है ।डॉ. सीमा जैन ने हिन्दी भाषा की महत्ता पर प्रकाष डालते हुए कहा कि हिन्दी में रोजगार की अपार संभावनाएँ हैं । जहाँ हिन्दी का अध्ययन करने वाले युवा अपना भविष्य संवार सकते हैं । हिन्दी भाषा एवं रोजगार कार्यक्रम का संचालन डॉ. सीमा जैन द्वारा किया गया । आभार प्रदर्षन डॉ. रवीन्द्र पंवार द्वारा किया गया । कार्यक्रम के दौरान प्रो. अनिल आर्य एवं प्रो. वरदीचन्द राठौर का विषेष सहयोग रहा ।
Post your comments