महावीर अग्रवाल
मंदसौर /गुना ४ सितम्बर ;अभी तक; जेएमएफसी न्यायालय चाचौड़ा ने छेड़छाड़ करने वाले आरोपी केवल चंद पुत्र रोडू लाल लोधा निवासी बडगांव मनोहर थाना झालावाड़ राजस्थान को थाना मृगवास द्वारा पेश करने पर जेल भेजा।
एडीपीओ जितेंद्र दांगी ने बताया कि दिनांक 23/7/2020 को शाम 7:00 बजे फरियादिया खेत से घर लौट कर आ रही थी तभी पुलिया के पास केवल लोधा निवासी बडगांव राजस्थान ने फरियादिया के साथ छेड़छाड़ कर दी तथा फरियादिया वहां से भाग आई। उक्त घटना को फरियादिया ने अपने माता तथा पिता को बताया। उक्त रिपोर्ट थाना मृगवास में धारा 354 भादवि, 7/8 पोक्सो एक्ट में अपराध क्रमांक 135/20 पर पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
Post your comments