प्रदेश

भुसावल मंडल में ब्‍लॉक के कारण कुछ ट्रेने रतलाम मंडल होकर चलेगी

महावीर अग्रवाल
मन्दसौर २९ मार्च ;अभी तक; मध्‍य रेलवे भुसावल मंडल के भुसावल-भादली के मध्‍य चौथी लाइन के लिए प्रस्‍तावित यार्ड रिमॉडलिंग कार्य के कारण भुसालव मंडल से होकर गुजरने वाली कुछ ट्रेने वाया रतलाम गुजरेगी। गाडियों का विवरण निम्‍नानुसार है:-
30 मार्च, 2023 को निजामुद्दीन से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 12618 निजामुद्दीन एर्नाकुलम एक्‍सप्रेस वाया निशातपुरा-संतहिरदाराम नगर-रतलाम-वडोदरा-सूरत-वसई रोड-पनवेल चलेगी।
30 मार्च, 2023 को वाराणसी से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 20904 वाराणसी एकता नगर एक्‍सप्रेस वाया इटारसी-भोपाल-रतलाम-वडोदरा-प्रतापनगर चलेगी।
30 मार्च, 2023 को एर्नाकुलम से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 12617 एर्नाकुलम निजामुद्दीन एक्‍सप्रेस वाया पनवेल-वसई रोड- वडोदरा-रतलाम-संत हिरदारामनगर-निशातपुरा चलेगी।
30 मार्च, 2023 को अहमदाबाद से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 12844 अहमदाबाद पुरी एक्‍सप्रेस वाया बाजवा -छायापुरी-रतलाम-भोपाल-इटारसी-नागपुर चलेगी।
30 मार्च, 2023 को अहमदाबाद से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 22967 अहमदाबाद प्रयागराज एक्‍सप्रेस वाया बाजवा -छायापुरी-रतलाम-भोपाल-इटारसी चलेगी।
30 मार्च, 2023 को अहमदाबाद से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 12655 अहमदाबाद मैसूरू एक्‍सप्रेस वाया बाजवा -छायापुरी-रतलाम-भोपाल-इटारसी-खंडवा-भुसावल कॉर्ड लाइन-अकोलो चलेगी।
30 मार्च, 2023 को मैसूरू से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 12656 मैसूरू अहमदाबाद एक्‍सप्रेस वाया भुसालव कॉर्ड लाइन-खंडवा-इटारसी-भोपाल-रतलाम-छायापुरी-बाजवा चलेगी।
31 मार्च, 2023 को सूरत से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 19045 सूरत छपरा एक्‍सप्रेस वाया वडोदरा-रतलाम-भोपाल-इटारसी चलेगी।
30 मार्च, 2023 को यशवंतपुर से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 12629 यशवंतपुर निजामुद्दरीन एक्‍सप्रेस वाया कल्‍याण-वसई रोड – सूरत -रतलाम-संत हिरदाराम नगर-निशातपुरा चलेगी।
31 मार्च, 2023 को छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 12534 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस लखनऊ जं. एक्‍सप्रेस वाया कल्‍याण-वसई रोड – सूरत -रतलाम-संत हिरदाराम नगर-निशातपुरा चलेगी।
31 मार्च, 2023 को पुने से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 11427 पुने जसीडीह एक्‍सप्रेस वाया लोनावाला-वसई रोड – सूरत -रतलाम-संत हिरदाराम नगर-निशातपुरा-बीना-कटनी चलेगी।
30 मार्च, 2023 को गोरखपुर से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 15029 गोरखपुर पुने एक्‍सप्रेस वाया बीना-निशातपुरा-रतलाम-वडोदरा-वसई रोड- लोनावाला चलेगी।
30 मार्च, 2023 को मैसूरू से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 22687 मैसूरू वाराणसी एक्‍सप्रेस वाया दौंड-पुने-लोनावाला- वसई रोड – सूरत -रतलाम-संत हिरदाराम नगर-निशातपुरा-बीना-कटनी चलेगी।
31 मार्च, 2023 को अहमदाबाद से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 19483 अहमदाबाद बरौनी एक्‍सप्रेस वाया छायापुरी-रतलाम-संत हिरदाराम नगर-निशातपुरा-बीना चलेगी।

Related Articles

Back to top button