प्रदेश

मंदसौर-बांसवाडा नवीन रेल मार्ग के अंतिम सर्वे के आदेश जारी, अंतिम सर्वे हेतु 3 करोड़ रूपये की राशि स्वीकृत की

महावीर अग्रवाल

मंदसौर २१ जून ;अभी तक; मंदसौर सांसद सुधीर गुप्ता व चितौडगढ़ के सांसद सीपी जोशी के संयुक्त प्रयास से रेलवे द्वारा 120किमी मंदसौर-बांसवाडा नवीन रेल मार्ग हेतु  अंतिम सर्वे की स्वीकृति जारी की गई। जिसमें मंदसौर से प्रातपगढ़ घाटोल के सर्वे हेतु 3करोड़ रूपये की राशि स्वीकृत की गई।

ज्ञात रहे मंदसौर व चितौड़ के संासदद्वय काफी लंबे समय से इसके लिए प्रयासरत थे। इस सर्वे से काफी समय से लंबित बांसवाडा रेलमार्ग की उम्मीदो का श्रीगणेश हुआ और सीधे क्षेत्र की जनता को मध्यप्रदेश से राजस्थान होकर गुजरात के लिए एक नया रेलमार्ग मिल जाएगा। सांसद गुप्ता ने बताया कि इस रेल मार्ग के सर्वे के लिए वह रेल मंत्री से लगातार संपर्क में थे और इस हेतु वे पत्राचार के माध्यम से इस मार्ग की आवश्यकता और उपयोगिता को लेकर हमेशा मिलते रहे। क्षेत्र की आवश्यकता को प्राथमिकता से लेते हुए रेलवे मंत्रालय द्वारा इस रेल मार्ग की अंतिम सर्वे की स्वीकृति हेतु पत्र जारी कर सर्पे के लिए 3करोड़ की राशि भी जारी की गई। सांसद गुप्ता ने बताया कि मोदी सरकार के 9 वर्षाे के कार्यकाल में पूरे देश में अभूतपूर्व विकास किया है और मोदी सरकार हर क्षेत्र में विकास के लिए दृढ़ संकल्पित है। सांसद सुधीर गुप्ता व सांसद श्री सी पी जोशी ने प्रधानमंत्री श्री  नरेन्द्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार प्रकट किया।

Related Articles

Back to top button