प्रदेश

बेटा ही निकला पिता का हत्यारा

महावीर अग्रवाल
मन्दसौर १८ अप्रैल ;अभी तक;   श्रीमती हेमलता कुरील, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (गरोठ) ने गरोठ में पत्रकारों से चर्चा करते हुए जानकारी दी कि थाना प्रभारी गरोठ श्री प्रभात गौड़ के नैतृत्व में पिता के हत्यारे बेटे को 48 घंटे में गिरफ्तार कर हत्या का खुलासा पुलिस को करने में सफलता मिली ।
                                   उन्होंने बताया कि 15 अप्रैल 24 को फरियादी विक्रम सिंह पिता गंगाराम सौंधिाया राजपूत उम्र 28 साल निवासी जूनापानी थाना गरोठ ने रिपोर्ट की कि कुशाल सिंह पिता कालुसिंह सौंधिया राजपूत उम्र 45 साल निवासी जूनापानी की अज्ञात व्यक्तियो ने धारदार हथियार से मार कर हत्या कर दी है तथा शव को जमीन में गाड़ दिया है । फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना गरोठ पर अपराध क्रं. 157/2024 धारा 302,201 भादवि का पंजीबध्द किया जाकर प्रकरण विवेचना में लिया गया ।
                                      अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती कुरील ने पत्रकारों को बताया कि प्रकरण की विवेचना के दौरान मौके पर वरिष्ठ अधिकारीगण पुलिस अधीक्षक श्री अनुराज सुजानिया , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गरोठ श्रीमती हेमलता कुरील , एस.डी.ओ.पी. गरोठ श्री राजाराम धाकड़ मोके पर पहुचे और प्रकरण की बारिकी से विवेचना की जाकर तकनीकी साक्ष्य एकत्रित करने हेतु डॉग स्कॉट व फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट की मदद ली गई । विवेचना के दौरान मिले तकनिकी साक्ष्यो व संदेह के आधार पर मृतक कुशाल सिंह के पुत्र कृपाल सिंह पिता कुशाल सिंह उम्र 21 साल निवासी जूनापानी को राउण्डअप किया गया तथा विस्तृत पूछताछ की गई।   उन्होंने कहा कि संदेही कृपाल सिंह पहले घटना के संबंध में सही जानकारी न देकर गुमराह करता रहा तथा बारीकी से पूछताछ करने पर कृपाल सिंह टूट गया व बताया कि मृतक पिता कुशाल सिंह आये दिन उसके साथ मारपीट करता था व भेदभाव करता था । घर के पूरे रुपये पैसो का हिसाब किताब अपने पास रखता था। खर्चे के लिए रुपय मांगने पर नही देता था व मारपीट करता था । जिससे परेशान होकर पिता कुशाल सिंह को अपने रास्ते से हटाने के लिए अपने दूर के रिश्ते में मामा गोर्वधन सिंह पिता गोपाल सिंह निवासी रतनपुरा थाना मिश्रोली जिला झालावाड राजस्थान से बातचीत की। दोनों ने कुशाल सिंह को जान से मारने की योजना बनाई कृपाल सिंह ने गोवर्धन सिंह से अपने पिता की हत्या करने के लिए ढेड लाख रुपये देने की बात कर के नगद बीस हजार रुपये एडवांस में गोर्वधन सिंह को दिया था । योजना के मुताबित दिनांक 14-15.04.24 की दरमियानी रात गोर्वधन सिंह अपने अन्य साथियो धीरप उर्फ धीरुलाल पिता बगदू लाल मेघवाल उम्र 25 साल साल निवासी रतनपुरा तथा रोडू लाल पिता फतेराम मेघवाल उम्र 30 साल निवासी रतनपुरा को साथ लेकर ग्राम जूनापानी आया तथा अपने मोबाईल फोन से फोन करके कृपाल सिंह को अपने पास बुलाया बाद चारो गोवर्धन सिंह की मोटरसाईकल से मृतक कुशाल सिंह के खेत पर गये तथा चारों ने मिलकर कुल्हाडी व लकडी से मृतक कुशाल सिंह को मार कर उसकी हत्या कर दी तथा मृतक के शव को मृतक के खेत के पास रोड किनारे खाई में रख कर शव के उपर मिट्टी डाल कर गाड दिया ।
                                     श्रीमती कुरील ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी  के नाम है 1. कृपाल सिंह पिता कुशाल सिंह उम्र 21 साल निवासी जूनापानी थाना गरोठ जिला मंदसौर । 2. गोवर्धन सिंह पिता गोपाल सिंह सौंधिया राजपूत उम्र 26 साल निवासी रतनपुर थाना मिश्रोली जिला झालावाड राजस्थान ।  3. धीरप उर्फ धीरुलाल पिता बगदुलाल मेघवाल उम्र 25 साल निवासी रतन पुरा थाना मिश्रोली जिला झालावाड राजस्थान  4. रोडु लाल पिता फतेराम मेघवाल उम्र 30 साल निवासी रतनपुरा थाना थाना मिश्रोली जिला झालावाड राजस्थान ।

Related Articles

Back to top button