प्रदेश

बिजली से लगी आग पन्द्रह घरों में जले उपकरण कारण अज्ञात एक मकान पूरी तरह हुवा नष्ट

महावीर अग्रवाल

मल्हारगढ़ ३१ मई ;अभी तक;  बरखेड़ापन्थ में बुधवार को दोपहर लगभग 3 बजे लाइन फॉल्ट होने के कारण पन्द्रह घरों में रखे विधुत उपकरणणो के साथ ही एक बुलेट भी स्वाहा होगई। घटना की सूचना मिलते ही मल्हारगढ़ ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शर्मा,कार्यकारी अध्यक्ष कन्हैयालाल पाटीदार,नेता प्रतिपक्ष सरफराज मेव,पूर्व सरपंच दिनेश कारपेंटर,भी मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिवार से  चर्चा की। पीड़ित राकेश पिता अशोक रावल ने बताया कि अचानक  बिजली से आग लगने के कारण पूरा घर क्षतिग्रस्त होगया,साथ ही मोटर साइकिल, वाशिंग मशीन,कूलर,कम्प्यूटर प्रिंटर,सीपीयू,होमथेएटर सायकल,सोफासेट,फ्रीज,मकान से सम्बंधित दस्तावेज सहित,अनाज खाने पीने के सारे सामान कपड़े जलकर स्वाहा होगया।

इसके अलावा मुकेश खारीवाल,मुकेश रावल,अंतिम रावल,मोहनलाल रावल,केलाश रावल,मांगूसिंह,गोपाल सिंह,भारतसिंह, मोहनसिंह,गोवर्धन सिंह,स्वरूप सिंह,राजेन्द्र सिंह,घनश्याम खारीवाल,जितेंद्र सिंह के भी काफी नुकसान हुवा है।
ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शर्मा ने एसडीएम विवेक जी सोनकर को घटना से अवगत करवाकर पीड़ित परिवारो को आर्थिक सहायता दिए जाने की मांग की।
पटवारी पहुंचे मौके पर घटना की सूचना पर पटवारी दीपक व्यास भी मौके पर पहुंचे व नुकसानी का पंचनामा बनाया।
कोरोना में दिवंगत होचुके है राकेश रावल के माता पिता।

Related Articles

Back to top button