प्रदेश

सजन रे झूठ मत बोलो, खुदा के पास जाना है दशपुर रंगमंच ने ‘‘सुनहरी यादें’’ संगीत निशा आयोजित की

महावीर अग्रवाल
मन्दसौर ८ मई ;अभी तक;  दशपुर रंगमंच द्वारा ‘‘सुनहरी यादें’’ संगीत निशा का आयोजन किया। जिसमें मंदसौर के गायकों द्वारा एक से एक सुमधुर नगमे गाकर शाम को संगीतमय कर दिया। कार्यक्रम की शुरुआत में सभी कलाकारों द्वारा मॉ सरस्वती की तस्वीर पर माल्यार्पण किया।
                           कार्यक्रम की शुरुआत आबिद भाई के गीत ‘‘याद न जाये बीते दिनों की‘‘ से हुई । भरत लखवानी ने तीसरी कसम फिल्म का गीत ‘‘सजन रे झूठ मत बोलो, खुदा के पास जाना है’’ गाया। चेतन व्यास ने ‘‘मेरा जूता है जापानी’’ व राजा भैया सोनी ने ‘‘मेरी तमन्नाओं की तकदीर तुम सवार दो’’ गाया। महेश त्रिवेदी ने ‘‘आदमी जो कहता है, आदमी जो सुनता है’’ व लोकेन्द्र पाण्डे ने ‘‘तू इस तरह से मेरी जिन्दगी में शामिल है‘‘ सुनाया। अभय मेहता ने मेरा नाम जोकर फिल्म का गीत ‘‘कहता है जोकर सारा जमाना, आधी हकीकत आधा फसाना’’ गाया। स्वाति रिछावरा ने रेशमा और शेरा फिल्म का गीत ‘‘तू चंदा में चांदनी’’ की प्रस्तुति दी जिसे हमारे अंचल के प्रसिद्ध कवि बालकवि बैरागी ने लिखा था। ललिता मेहता ने तूने ओ रंगीले कैसा जादू किया’’ को सुनाया। सतीश सोनी ने ‘‘सुहानी चांदनी राते‘‘ गीत गाया। संचालन अभय मेहता ने किया।

Related Articles

Back to top button