प्रदेश

सीएमओ रिष्वत लेते चढा लोकायुक्त टीम के हत्थे  

सिद्धार्थ पांडेय

जबलपुर ४ अगस्त ;अभी तक;  लोकायुक्त की टीम ने मंडला जिले की नैनपुर नगर पालिका के सीएमओ को 15 हजार रूपये की रिष्वत लेते हुए रंगे हाथ पकडा। सीएमओ ने बिल पास करने के एवज में ठेकेदार से रिष्वत मांगी थी।
लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक संजय साहू से प्राप्त जानकारी के अनुसार राजेन्द्र कुमार ठाकुर ने नगर पालिक नैनपुर में रंगमंच  निर्माण, आरसीसी नाली,सार्वजनिक षौचालय निर्माण तथा बिजली फिटिंग का कार्य किया था। जिसके बिल का अंतिम देयक तैयार करने तथा बिल पास करने के लिए सीएमओ राजाराम वरठे उम्र 49 साल से 15 हजार रूपये की रिष्वत मांगी थी।  जिसकी षिकायत ठेकेदार ने लोकायुक्त विभाग से की थी।

सीएमओ षुक्रवार को किसी कार्य से जबलपुर आया था। उसने षिकायतकर्ता को रिष्वत की रकम लेकर हाईकोर्ट के गेट नंबर 5 के पास बुलाया था। सीएमओ ने जैसे भी रिष्वत की रकम लेकर रखी लोकायुक्त की टीम ने दबिष देकर उसे रंगे हाथ पकड लिया। लोकायुक्त ने उसके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर आवष्यक कार्यवाही की।

Related Articles

Back to top button