प्रदेश

सेनजी महाराज का जन्मोत्सव उत्साह के साथ मनाया

महावीर अग्रवाल 

मन्दसौर १८ अप्रैल ;अभी तक;  मंदसौर जिला सेन समाज श्री सत्यनारायण श्री बालाजी मंदिर खानपुरा परिवार एवं सेन युवा संगठन के तत्वावधान में सेन समाज के आराध्य देव संत शिरोमणी श्री सेनजी महाराज जन्मोत्सव को उत्साह व उमंग के साथ मनाया। इस दौरान सत्यनारायण की बगीची में स्थित सेनजी महाराज, मॉ नारायणी माता के श्री विग्रह का पूजन अर्चन कर मंदिर पर ध्वजा चढ़ाई गई। सायंकाल महाआरती व तत्पश्चात् महाप्रसादी का आयोजन हुआ। जिसमें समाज के सभी महिला-पुरूष, युवाओं व बच्चों ने बढ़चढ़कर अपनी सहभागिता की।
                             उक्त जानकारी देते हुए समाज के ब्रजेश सेन मारोठिया ने बताया कि परम्परानुसार सेन जन्मोत्सव पर मंदिर शिखर पर ध्वजा महेश चौहान परिवार द्वारा चढ़ाई गई। इस दौरान नागेश्वर चौहान परिवार द्वारा मंदिर शिखर पर चढ़ने हेतु जाल लगाने की घोषणा की। सायंकाल समाजजनों की उपस्थिति में सेनजी महाराज, मॉ नारायणी माता की ढोल नगाड़ों के साथ भव्य महाआरती हुई। उसके पश्चात् भोजन प्रसादी का आयोजन हुआ जिसका समाजजनों ने लाभ लिया।
इस अवसर पर फकीरचन्द परिहार, ईश्वरलाल गंगवाल, नन्दकिशोर राठौर, जगदीशचन्द्र मारोठिया (सांई कृपा), घीसालाल गंगवाल, मगनीराम गंगवाल, नन्दकिशोर गेहलोद, अशोक चौहान, विनोद परिहार, महेश परिहार, कमल बी मारोठिया, राकेश मारोठिया, दिनेश गेहलोद,  महेश चौहान, प्रकाश कमल दीपक मारोठिया, पियुष सकवाया, संजय सकवाया, आशीष गंगवाल, नागेश्वर चौहान, आदित्य शैलेन्द्र अनिकेत मारोठिया, सत्यनारायण सकवाया, श्याम सेन, रमेश चौहान, अजय पंवार, दीपक गेहलोद, धीरज गंगवाल, अंकुश राहुल, शुभम, अमित मारोठिया, शरद सकवाया, कुणाल चौहान, लक्ष्मीनारायण चौहान जवासियावाले, अभिजीत राठौर, मुकेश सेन, रूद्र सेन, कुंजल सेन, ब्रजेश सेन मारोठिया सहित युवाजन, मातृशक्ति एवं बच्चे उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन अंकुश मारोठिया ने किया एवं आभार शरद सकवाया ने माना।

Related Articles

Back to top button