प्रदेश

मंदसौर में आज निकलेगी भव्य रथयात्रा- भगवान श्री जगन्नाथ के होंगे दिव्य दर्शन

महावीर अग्रवाल
मन्दसौर २२ जून ;अभी तक;  मंदसौर नगर में प्रथम बार इस्कॉन मंदिर समिति द्वारा आज 23 जून, शुक्रवार को दोप. 2 बजे आजाद चौक घण्टाघर से भगवान श्री जगन्नाथजी की भव्य रथयात्रा निकाली जाएगी। भव्य रथ में विराजित भगवान श्री जगन्नाथ के श्रद्धालुओं को दिव्य दर्शन होंगे। साथ में मण्डली भजन कीर्तन व नृत्य करते हुए चलेगी। मार्ग में यात्रा 20-25 जगह पुष्पवर्षा, शीतल जल एवं स्वल्पाहार के साथ स्वागत होगा।
                                        अंतर्राष्ट्रीय कृष्णभावनामृत संघ (इस्कॉन) द्वारा आयोजित इस रथयात्रा का शुभारंभ दोप. 2 बजे से आजाद चौक से होगा। जहां वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा, सांसद सुधीर गुप्ता, विधायक यशपालसिंह सिसौदिया, नपाध्यक्ष रमादेवी बंशीलाल गुर्जर, कलेक्टर दिलीप कुमार यादव, पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया, जिला कांग्रेस अध्यक्ष विपिन  जैन, पूर्व विधायक नवकृष्ण पाटील, कांग्रेस नेता महेन्द्रसिंह गुर्जर सहित उपस्थित अतिथियों एवं श्रद्धालुओं द्वारा आरती पूजन के बाद रथयात्रा प्रारंभ की जाएगी।  रथयात्रा में शाही रथ में भगवान श्री जगन्नाथजी की नयनाभिराम प्रतिमा विराजित रहेगी। इस रथ को श्रद्धालुजन अपने हाथों से खिंचेंगे। साथ की रथयात्रा में शामिल भक्त रास्ते भर मधुर कीर्तन करते हुए साथ चलेंगे। कहा गया है कि रथ के उपर विराजे श्री जगन्नाथजी के दर्शन मातृ से जीव को पुर्नजन्म नहीं लेना पड़ता।
बच्चों के लिये होगी फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता- आयोजन समिति द्वारा इस अवसर पर बच्चों हेतु फैन्सी ड्रेस प्रतियोगिता भी रखी गई है। जो भी बच्चे इस प्रतियोगिता में शामिल होना चाहते है वह आज 23 जून को दोप. 1.30 बजे तक फैन्सी ड्रेस में आजाद चौक, घण्टाघर पहुंच जाये। इस प्रतियोगिता के पुरस्कार रथयात्रा समापन पर प्रदान किये जायेंगे।
उज्जैन से आयेंगे भक्त व माताजी- रथयात्रा में शामिल होने के लिये इस्कॉन उज्जैन से 50 भक्त एवं 15 माताजी भी मंदसौर पहुंचेंगे। जिनके द्वारा रथयात्रा मार्ग में भव्य कीर्तन व भजन किये जायेंगे।
जगह-जगह सजेगी रांगोली- रथयात्रा के स्वागत हेतु रथयात्रा मार्ग में विभिन्न जगह आकर्षक रंगोली भी बनाई जा रही है। यह सुन्दर रंगोलियां यात्रा में आने वाले भक्तों के लिये आकर्षण का केन्द्र रहेगी।
यह रहेगा रथयात्रा मार्ग- भगवान श्री जगन्नाथजी की रथयात्रा 23 जून को दोप. 2 बजे आजाद चौक घण्टाघर से प्रारंभ होगी जहां से पुराना बस स्टेण्ड, गांधी चौराहा, बीपीएल चौराहा, सहकारी बाजार रोड़, रानी लक्ष्मीबाई चौराहा, संजीत रोड़ होते हुए हरे कृष्ण इंस्टीट्यूट, खाटू श्याम मंदिर के सामने पहुंचेगी जहां 56 भोग एवं महाप्रसाद का आयोजन होगा।
इस्कॉन मंदिर समिति मंदसौर ने सभी नगरवासी से अनुरोध किया है की इस रथयात्रा में अधिक से अधिक श्रद्धालुजन सम्मिलित होकर धर्मलाभ ले तथा यात्रा मार्ग में रथयात्रा का भव्य स्वागत करे ।

Related Articles

Back to top button