प्रदेश

पी.जी. कॉलेज में मध्यप्रदेश स्थापना दिवस का किया गया आयोजन

महावीर अग्रवाल 

मंदसौर एक नवंबर ;अभी तक;  शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मंदसौर के प्राचार्य डॉ. एल.एन. शर्मा ने बताया कि महाविद्यालय में दिनांक 01 नवम्बर 2023 को मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर झंडा वंदन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया।

महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एल.एन. शर्मा ने राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा को फहराने के पश्चात उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों एवं विद्यार्थियों को मध्यप्रदेश स्थापना दिवस की शुभकामनाएं प्रेषित की। एन.एस.एस. स्वयंसेवक अर्पित परमार ने मध्यप्रदेश की विशेषताएँ एवं उपलब्धियों पर व्याख्यान दिया। महाविद्यालय के प्रोफेसर डॉ. सन्तोष कुमार शर्मा ने मतदाता जागरूकता सम्बन्धी गीत प्रस्तुत कर सभी युवा मतदाताओं को जागरूक किया। इस अवसर पर उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों, विद्यार्थियों एवं एन.एस.एस. स्वयंसेवकों को मतदान की शपथ दिलाई । समारोह के अन्त में विद्यार्थियों द्वारा मध्यप्रदेश गान प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन एन.एस.एस. कार्यक्रम अधिकारी प्रो. अनिल कुमार आर्य, एन.सी.सी. अधिकारी प्रो. योगेश पटेल, क्रीडा अधिकारी राजू कुमार एवं डॉ. गोरा मुवेल द्वारा किया गया।

Related Articles

Back to top button