प्रदेश

प. उमाशंकर चक्रवर्ती स्मृति संगीत समारोह संपन्न हुआ विद्वान कलाकारों ने दी मंत्रमुग्ध करने वाली प्रस्तुतियां

महावीर अग्रवाल
मन्दसौर ६ नवंबर ;अभी तक;  गुरु शिष्य परंपरा का निर्वहन करते हुए गुरु स्मृति में नृत्य नाद निकुंज संस्थान द्वारा प. उमाशंकर चक्रवर्ती स्मृति संगीत समारोह का आयोजन अमरशांति वाटिका मंदसौर में किया गया।  जिसमें दिल्ली से पधारे प्रसिद्ध वायलिन वादक प. संतोष नाहर ने राग किरवानी में विलम्बित तीन ताल और द्रुत तीन ताल की बंदिशों से सुधी श्रोताओं का मन जीत लिया वहीं अजमेर से पधारे प्रसिद्ध शास्त्रीय गायक प. आनन्द वैद्य ने राग मारू बिहाग में विलंबित एकताल एवं द्रुत तीनताल की बंदिश के साथ ही राग रागेश्री से अपने गायन का समापन किया। संगत कलाकारों के रूप में तबले पर श्री निशांत शर्मा हारमोनियम पर श्री अतुल कुमार साकेत एवं तानपुरे पर प्रिय दिपेश और राहुल ने संगत की।
                                      दोनों विद्वान कलाकारों ने मंत्रमुग्ध करने वाली प्रस्तुतियां दी । साथ ही नृत्य नाद निकुंज की छात्राओं द्वारा श्रीमती सन्नाली शर्मा के निर्देशन में मन को मोहने वाली प्रस्तुतियां दी गई । इन सभी प्रस्तुतियों में तबला संगत श्री नयन चौहान ने की।
मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. संजीव मेहता (मेहता नेत्रालय मंदसौर ) एवं श्री रामकृष्ण वैष्णव ( वरिष्ठ संगीतज्ञ एवं साधक, नाहरगढ़) उपस्थित रहे ।

Related Articles

Back to top button