प्रदेश

मास-मछली तथा शराब की दुकान हटाने को लेकर सौपा ज्ञापन

दीपक शर्मा

पन्ना २१ जून ;अभी तक; गुनौर तहसील अन्तर्गत हरद्वाही रोड पर प्राचीन शंकर जी के मंदिर के सामने लगने वाली मास-मछली कि दुकाने संचालित हो रही है तथा शराब कि दुकान भी संचालित की जा रही है। जिसके लेकर स्थानीय लोगो ने विरोध प्रदर्शन करते हुए नाराजगी जताई है। लेकिन स्थानीय प्रशासन द्वारा उक्त दुकानो को हटाया नही जा रहा है।

                                उक्त मामले को लेकर अनुसूचित जाति कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष तथा युवा नेता जीतेन्द्र सिंह जाटव ने स्थानीय लोगो के साथ मिलकर महामहिम राज्यपाल के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौपा है तथा कहा है कि सरेआम धार्मिक स्थलो के करीब मास, मछली तथा शराब की दुकान संचालित हो रही है। जिससे आम जनता को भारी परेशानी है। मंदिर में पूजा करने आने वाली माता बहनो को भी भारी परेशानी हो रही है तथा शराब के नशे के लत में यूवा पीढी बर्बाद हो रही है। स्थानीय लोगो की भावनाओं को ध्यान मे रखते हुए तत्काल मास मछली तथा शराब की दुकान हटाये जाने की मांग की है। श्री जाटव ने बताया कि पूर्व मे नगर पंचायत एवं आबकारी विभाग को भी अवगत करा दिया गया है। आंगे देखना है प्रशासन द्वारा क्या कार्यवाही की जाती है।

Related Articles

Back to top button