प्रदेश

आर्य समाज स्थापना मनाया गया

महावीर अग्रवाल
मंदसौर ९ अप्रैल ;अभी तक;  आर्य समाज मंदसौर द्वारा आर्य समाज स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर प्रातः ध्वजारोहण हुआ ।तत्पश्चात ग्यारह कुण्डीय यज्ञ यज्ञ ब्रह्म पं उमराव सिहं के सानिध्य मे सम्पन्न   हुआ।
                                   बिजनौर उप्र से पधारे आर्य भजनोपदेशक महाशय भीष्म ने  अपने प्रवचन मे कहा की महर्षि दयानंद सरस्वती ने आर्य समाज की स्थापना देश मे व्याप्त कुरीतियो, पाखंड और आडम्बरो को समाप्त करने के लिए की थी । आचार्य जी ने कहा की सत्यार्थ प्रकाश पढ़कर अनेक युवाओ का जीवन  बदल गया  ।देश की स्वतन्त्रता आंदोलन मे प्राण त्यागने वाले 85% क्रान्तिकारी आर्य समाजी थे ।  नपा अध्यक्ष श्रीमती रमा देवी गुर्जर ने सभी को भारतीय नव वर्ष एंव आर्य समाज स्थापना की शुभकामनाऐ दी ।इस अवसर पर मतदान जागरूक ता की शपथ भी दिलाई गई । स्वागत गीत सुरेंद्र भाटी ने प्रस्तुत किया । अतिथि परिचय रमेश चंद्र राव ने दिया । अतिथियो का स्वागत प्रधान मधुसूदन आर्य, मंत्री, राजेश पालीवाल, रविन्द्र शर्मा ,डालुराम लिलोरिया ,सुनिल गुप्ता , सुधा शर्मा ,सुधा कुर्मी, किरण वर्मा , प्रमोद गुप्ता, सुर्य प्रकाश गुप्ता ने किया । संचालन महेश शर्मा ने किया ।आभार मधुसूदन आर्य ने माना ।

Related Articles

Back to top button