प्रदेश

प्रधानमंत्री आवास की राशि हड़पने वाले सरपंच, सचिव, रोजगार सहायक के खिलाफ मामला दर्ज करनें पुलिस अधीक्षक से लगाई गुहार

दीपक  शर्मा

पन्ना ७ अप्रैल ;अभी तक; पन्ना प्रधानमंत्री आवास की राशि कूट रचित दस्तावेजों के आधार पर हड़पने वाले सरपंच सचिव और रोजगार सहायक के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर पुलिस अधीक्षक पन्ना के नाम शिकायती आवेदन सौंपा गया है, .

                                मामले के संबंध में शिकायती आवेदन प्रस्तुत कर फरियादी रूप लाल रैकवार पिता कंछेदी लाल रैकवार निवासी टांइ थाना अमानगंज चौकी महेवा ने बताया कि वर्ष 2018 में उसके नाम पर पीएम आवास स्वीकृत हुआ था जिसकी राशि फर्जी दस्तावेज लगाकर तत्कालीन सचिव अमर सिंह, ग्राम रोजगार सहायक अंशुल गुप्ता एवं तत्कालीन सरपंच झुर्रारू लाल द्वारा मिल कर हड़प ली गई, काफी फरियाद के बाद भी राशि नहीं लौटाई गई फरियादी ने बताया कि वह आज भी अपने पुश्तैनी कच्चे मकान में रहने को मजबूर है, पुलिस अधीक्षक के नाम शिकायती आवेदन सौंपकर मामले की जांच करवाकर दोषियों के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज करने की मांग की गई है।

Related Articles

Back to top button