प्रदेश

हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी बड़े ही धूमधाम के साथ मनाई गई डॉ अंबेडकर जयंती

दीपक शर्मा

पन्ना १६ अप्रैल ;अभी तक; पन्ना के छत्रसाल पार्क में जिला अंबेडकर समिति एवं अध्यक्ष कर्मचारी संघ के तत्वाधान में लगभग वचार वर्षों से लगातार भारत रत्न बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है इस वर्ष भी जयंती कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉक्टर प्रीति उपस्थित रही तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में एमपी सत्यार्थी, रामप्रताप प्रजापति जगदीश कुशवाहा, शंकर पटेल लक्ष्मीनारायण चिरौलिया तथा एडवोकेट शिवमोहन चौरसिया उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता अमृतलाल वाल्मीकि पूर्व अध्यक्ष द्वारा की गई कार्यक्रम का शुभारंभ बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ प्रीति बहुजन ने समाज के लोगों से अंधविश्वास तथा समाज मे फैली कुरूतियों को लेकर विस्तार से चर्चा की तथा उन्होने शिक्षा पर बल देते हुए कहा कि अपने सभी बच्चो को शिक्षित करें तथा उन्हे अच्छे संस्कारो से जोडते हुए नशा जैसी बुराईयो से दूर रहने के लिए प्रेरित करें।

कार्यक्रम के आयोजक जिला अंबेडकर समिति के अध्यक्ष जितेंद्र सिंह जाटव ने लोगों से अपील की कि आप भले ही बाबा साहब को ना माने पर उनके विचारों को माने क्योंकि विचारों से क्रांति होती है उन्होंने समाज के लिए हमेशा सहयोग करने का प्रण लिया कार्यक्रम में अंबेडकर समिति की जिला सचिव विमला अहिरवार द्वारा शानदार लोकगीत प्रत्सुत किये। कार्यक्रम का सफल संचालन पटवारी उमेश अहिरवार द्वारा किया गया तथा शिक्षक राम वर्मा द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया।

इस अवसर पर अनेक लोग उपस्थित रहें। जिसमे मुख्य रूप से डॉक्टर अरविंद मंडेलिया, जसवंत सिंह अध्यक्ष अजाक्स कर्मचारी संघ विनोद मोर मनोज कुशवाहा रंजीत खटीक गोलू बक्शी वसंत कोरी, भोला कुशवाहा भूरे पाल, अरविंद जाटव नारायण वर्मा, सुनील वर्मा जीतू कोरी आदि।

Related Articles

Back to top button