प्रदेश

हर परिवार की एक महिला को देगे एक लाख, तीस लाख युवाओ को मिलेगा रोजगार- श्री  दिलीपसिंह  गुर्जर

महावीर अग्रवाल 

मंदसौर १४ अप्रैल ;अभी तक;  कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी एवं पूर्व विधायक श्री दिलीपसिंह गुर्जर का मंदसौर लोकसभा क्षेत्र में सघन दौरा जारी है। इस कडी में कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर ने गरोठ-भानपुरा विधानसभा के गरोठ, मेलखेडा क्षेत्र का दौरा करते हुये आर्शिवाददार्ता मतदाताओं से लोकसभा चुनाव में परिवर्तन हेतु मतदान करने की अपील करते हुये कांग्रेस के नयाय पत्र के वचनो को उनके समक्ष रखा। इस दौरान गरोठ विधानसभा के प्रभारी श्री मनजीतसिंह टूटेजा, खाचरोद जनपद अध्यक्ष श्री पृथ्वीराजसिंह, पूर्व जिला पंचायत सदस्य श्री त्रिलोक पाटीदार, युवा नेता श्री दुर्गेशसिंह पटेल, जिला पंचायत सदस्य श्री रिंकेश डबकरा, गरोठ के पूर्व जनपद अध्यक्ष श्री तूफानसिंह सिसोदिया, गरोठ ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष श्री भवानीशंकर धाकड, मेलखेडा ब्लाॅक अध्यक्ष श्री करणसिंह सहित अनेक कांग्रेस नेता उनके साथ थे।
                                  श्री गुर्जर ने जनसंपर्क अभियान के दौरान ग्राम चैपालो को संबोधित करते हुये कहा कि कांग्रेस की विचारधारा विकास आधारित है। कांग्रेस ने देश को आत्मनिर्भर बनाने का कार्य किया है जिसका आधार हमारे अन्नदाता किसान भाई है लेकिन दुख की बात है कि आज देश की सरकार अन्नदाता किसानो को भूलकर पूंजीपतियो का हित साध रही है। उन्होनें कांग्रेस द्वारा जारी न्याय पत्र के वचनो को आमजन के बीच रखते हुये कहा कि अगर हमारी सरकार केन्द्र में आती है तो परिवार की एक महिला को एक लाख रूपया देगे। वर्तमान में बेरोजगारी के कारण करोडो शिक्षित युवा घर बैठे है, कांग्रेस उन्हें रोजगार देने का कार्य करते हुये तीस लाख नौकरिया निकालेगी।
श्री गुर्जर ने आमजन को परिवर्तन हेतु आर्शिवाद मांगते हुये कहा कि मैं आपके बीच सिर्फ चुनाव के लिये नही आया हूं बल्कि आपका चुनाव के उपरांत आपका आर्शिवाद मिला तो आपके सुझावो एवं ग्रामवासियो की मांगो पर ग्राम का विकास करूंगा। हमारा देश गांव में बसता है, जब तक गांव का विकास नही होगा तब तक अन्य विकास का कोई मोल नही है। श्री गुर्जर ने सरल तरिके से ग्रामवासियो को केन्द्र की भाजपा सरकार की नाकामियो बताते हुये आने वाले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पर भरोसा जताने की अपील की।
इस दौरान  गरोठ विधानसभा के प्रभारी श्री मनजीतसिंह टूटेजा, खाचरोद जनपद अध्यक्ष श्री पृथ्वीराजसिंह, पूर्व जिला पंचायत सदस्य श्री त्रिलोक पाटीदार, युवा नेता श्री दुर्गेशसिंह पटेल, जिला पंचायत सदस्य श्री रिंकेश डबकरा, गरोठ के पूर्व जनपद अध्यक्ष श्री तूफानसिंह सिसोदिया आदी ने भी ग्रामवासियो से संवाद करते हुये कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर को विजय बनाने की अपील की।
नागदा-खाचरोद विधानसभा की चर्चा क्षेत्र में, जैसा वह मेरा परिवार वैसा ही आपसे रहेगा मेरा नाता
गरोठ क्षेत्र के भ्रमण के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी श्री दिलीपसिंह गुर्जर के साथ चल रहे कांग्रेस नेताओं द्वारा ग्रामवासियो को उनका परिचय नागदा-खाचरोद वाले पूर्व विधायक के रूप में कराया। उनका परिचय पाकर अनेक स्थानो पर ग्रामवासियो ने श्री गुर्जर के सरल व्यवहार एवं आमजन के प्रति समर्पित भाव के अनेक किस्से स्वयं सुनाने शुरू कर दिये। इस दौरान श्री गुर्जर ने ग्रामवासियो को भरोसा दिलाया कि जिस प्रकार नागदा-खाचरोद के हर व्यक्ति का ध्यान रखा है वैसा ही आप सभी से मेरा पारिवारिक नाता रहेगा।

पठार   क्षेत्र में हुआ आत्मीय स्वागत, जगह-जगह बांधे साफे
पठार क्षेत्र में जनसंपर्क कार्यक्रम में कांग्रेसजनो के साथ ही आम नागरिको ने आत्मीय भाव से श्री गुर्जर का आत्मीय भाव से अभिनंदन किया। ग्राम जमुनिया, मेलखेडा, बघुनिया, लसुडिया, रलायती, देवरिया, बालोदा, ढाबला मोहन, चचावदा साठिया, चचावदा पठारी, ढलमु, देवली गुर्जर, देथली खुर्द, खडावदा, बरखेडा गंगासा, गुराडिया नरसिंह, खजुरी रूंडा, बर्डिया अमरा आदी ग्रामो में कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर का पुष्पमालाओं के साथ ही साफा बंधवाकर कांग्रेसजनो एवं आम नागरिको ने स्वागत कर अपना समर्थन व्यक्त किया।

Related Articles

Back to top button