प्रदेश

आदि शंकराचार्य की 108 फीट उंची मूर्ति अनावरण के लिये पीएम का सितम्बर में औकारेश्चर दौरा प्रस्तावित

मयंक शर्मा

खंडवा १० अगस्त ;अभी तक;  खंडवा सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल की रेेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से बुधवार को मुलाकात कर  आगामी  सितंबर माह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पर्मदा जट के ज्योंतिर्लिग नगरी  ओमकारेश्वर आगमन के प्रस्तावित कार्यक्रम में खंडवा रेलवे से जुड़ी रेल परियोजनाओं के भूमि पूजन तथर अमान परिवर्जन के बाद से लंबित सनावद खंडवा ट्ेक पर यात्री ट्रेन चलाने को भी कार्यक्रम में शामिल करने का अनुरोध किया है।

➖ सांसद प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि खंडवा रेलवे से जुड़ी मांगों को लेकर संासद लगातार रेल मंत्री से मुलाकातों का दौर जारी रखे हुये है। उप्होने खंडवा एवं बुरहानपुर रेलवे स्टेशनो पर प्रमुख ट्रेनों के स्टॉपेज, बीड़ स्टेशन के पास अतिरिक्त रेल लाइन बिछड़ने की मांग की । सांसद पाटिल  ने   सितंबर माह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित ओंकारेश्वर प्रवास कार्यक्रम में खंडवा स्टेशन पर स्वीकृत  री डेवेलपमेंट  (खंडवा स्टेशन पुनर्विकास)  कार्य की शुरूआत करने के लिए इसका भूमि पूजन करवाने के साथ ही ,खंडवा सनावद के बीच यात्री ट्रेन शुरू करने,एक अतिरिक्त 14 किमी रेल लाइन ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर के नजदीक तक बिछाकर शिर्डी साईं नगर स्टेशन की तर्ज पर ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग स्टेशन बनाने की स्वीकृति देकर घोषणा करवाने , सनावद बड़वाह महू गेज कन्वर्जन कार्य का भूमि पूजन करने तथा खंडवा बुरहानपुर स्टेशनों पर पूर्व में की गई ट्रेनों के स्टॉपेज प्रारंभ करने , बगमार स्टेशन पर ट्रेन संख्या 19013/14 भुसावल कटनी पैसेंजर का स्टॉपेज जारी करने जैसे कार्यों व  प्रधान मंत्री के ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग में आदि शंकराचार्य की मूर्ति अनावरण कार्यक्रम के अवसर पर घोषणा में शामिल करने का अनुरोध किया है।

Related Articles

Back to top button