महावीर अग्रवाल;
मन्दसौर ३ सितम्बर ;अभी तक; पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के चित्तौड़गढ़ से होते हुए गाड़ी संख्या 02991/02992 जयपुर उदयपुर जयपुर स्पेशल के 12 फेरों का परिचालन किया जाएगा।
इसकी जानकारी देते हुए मंडल रेल प्रवक्ता ने बताया कि जेईई मेंस, एनईईटी एवं एनडीए की प्रवेश परीक्षाओं के आयोजन को ध्यान में रखते हुए रेलवे द्वारा राज्य सरकार के अनुरोध पर छात्रों को सुविधा देने के लिए जयपुर उदयपुर के मध्य एक जोड़ी स्पेशल ट्रेन का चलाने का निर्णय लिया गया है।
गाड़ी संख्या 02991 उदयपुर जयपुर स्पेशल एक्सप्रेस दिनांक 04.09.2020 से 15.09.2020 तक उदयपुर से प्रतिदिन 06.00 बजे चलकर चित्तौड़गढ़(07.55/08.10 बजे) होते हुए 13.35 बजे जयपुर पहॅुंचेगी। इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्या 02992 जयपुर उदयपुर स्पेशल एक्सप्रेस दिनांक 04.09.2020 से 15.09.2020 तक जयपुर से 14.00 बजे चलकर चित्तौड़गढ़(19.02/19.17 बजे) होते हुए 21.35 बजे उदयपुर पहुँचेगी।
इस ट्रेन मे एक थर्ड एसी, एक एसी चेयर कार, दो स्लीपर, दो सामान्य चेयर कार एवं पांच सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे।
Post your comments