08 जोड़ी ट्रेनों में अस्‍थाई रूप से अतिरिक्‍त कोच की सुविधा 

10:41 pm or February 28, 2023
महावीर अग्रवाल
मन्दसौर २८ फरवरी ;अभी तक; पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के विभिन्‍न स्‍टेशनों से होकर गुजरने वाली 08 जोड़ी ट्रेनों में होली के दौरान यात्रियों की अतिरिक्‍त भीड़ को ध्‍यान में रखते हुए अतिरिक्‍त कोच की सुविधा उपलब्‍ध की जा रही है।
ट्रेन संख्‍या 20473 दिल्‍ली सरायरोहिल्‍ला उदयपुर सिटी एक्‍सप्रेस में 01 मार्च से 31 मार्च, 2023 तक तथा ट्रेन संख्‍या 20474 उदयपुर सिटी दिल्‍ली सरायरोहिल्‍ला एक्‍सप्रेस में 02 मार्च से 01 अप्रेल, 2023 तक तीन स्‍लीपर श्रेणी के कोच लगेंगे।
ट्रेन संख्‍या 20971 उदयपुर सिटी शालिमार एक्‍सप्रेस में  04 से 25 मार्च, 2023 तक तथा ट्रेन संख्‍या 20972 शालिमार उदयपुर सिटी एक्‍सप्रेस में 05 से 26 मार्च, 2023 तक एक थर्ड एसी का कोच लगेगा।
ट्रेन संख्‍या 12991/12992 उदयपुर सिटी जयपुर उदयपुर सिटी एक्‍सप्रेस में 01 से 31 मार्च, 2023 तक दो सामान्‍य, एक सेकंड सीटिंग एवं तीन थर्ड एसी के कोच लगेंगे।
ट्रेन संख्‍या 14801 जोधपुर इंदौर एक्‍सप्रेस में 01 मार्च से 31 मार्च, 2023 तक तथा ट्रेन संख्‍या 14802 इंदौर जोधपुर एक्‍सप्रेस में 04 मार्च से 03 अप्रेल, 2023 तक दो सामान्‍य श्रेणी के कोच रहेंगे।
गाड़ी संख्‍या 12465 इंदौर जोधपुर एक्‍सप्रेस में 02 मार्च से 01 अप्रेल, 2023 तक तथा ट्रेन संख्‍या 12466 जोधपुर इंदौर एक्‍सप्रेस में 03 मार्च से 02 अप्रेल, 2023 तक सामान्‍य श्रेणी के दो अतिरिक्‍त कोच लगेंगे।
ट्रेन संख्‍या 19608 मदार जं. कोलकाता एक्‍सप्रेस में 06 से 27 मार्च, 2023 तक तथा ट्रेन संख्‍या 19607 कोलकाता मदार जं एक्‍सप्रेस में 09 से 30 मार्च, 2023 तक थर्ड एसी का एक अतिरिक्‍त कोच लगेगा।
ट्रेन संख्‍या 19601 उदयपुर सिटी न्‍यू जलपाईगुड़ी एक्‍सप्रेस में 04 से 24 मार्च, 2023 तक तथा ट्रेन संख्‍या 19602 न्‍यूजलपाई गुड़ी उदयपुर सिटी एक्‍सप्रेस में 06 से 27 मार्च, 2023 तक थर्ड एसी का एक अतिरिक्‍त कोच लगेगा।
ट्रेन संख्‍या 19666 उदयपुर सिटी खजुराहो एक्‍सप्रेस में 01 से 31 मार्च, 2023 तक तथा ट्रेन संख्‍या 19665 खजुराहो उदयपुर सिटी एक्‍सप्रेस में 03 मार्च से 02 अप्रेल, 2023 तक सामान्‍य श्रेणी का एक अतिरिक्‍त कोच लगेगा।