महावीर अग्रवाल
मंदसौर ३० मई ;अभी तक; पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल से होकर परिचालित की जा रही 09 जोड़ी गाडियों में यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए अस्थाई रूप से अतिरिक्त कोच की व्यवस्था की जा रही है। गाडियों का विवरण निम्नानुसार है:-
गाड़ी संख्या 14116 प्रयागराज डॉ अम्बेडकर नगर एक्सप्रेस में 01 जून से 30 जून, 2022 तक एवं गाड़ी संख्या 14115 डॉ. अम्बेडकर नगर प्रयागराज एक्सप्रेस में 02 जून से 01 जूलाई, 2022 तक थर्ड एसी का एक अतिरिक्त कोच लगेगा।
गाड़ी संख्या 22195 विरांगना लक्ष्मीबाई बान्द्रा टर्मिनस एक्सप्रेस में 05 जून से 11 जुलाई, 2022 तक तथा गाड़ी संख्या 22196 बान्द्रा टर्मिनस विरांगना लक्ष्मीबाई एक्सप्रेस में 07 जून से 13 जुलाई तक थर्ड एसी का एक अतिरिक्त कोच लगेगा।
गाड़ी संख्या 02199 विरांगना लक्ष्मीबाई बान्द्रा टर्मिनस स्पेशल एक्सप्रेस में 02 जून से 30 जून, 2022 तक तथा गाड़ी संख्या 02200 बान्द्रा टर्मिनस विरांगना लक्ष्मीबाई एक्सप्रेस में 04 जून से 02 जुलाई, 2022 तक थर्ड एसी का एक अतिरिक्त कोच लगेगा।
गाड़ी संख्या 11126 ग्वालियर रतलाम एक्सप्रेस में 02 जून से 30 जून, 2022 तक तथा गाड़ी संख्या 11125 रतलाम ग्वालियर एक्सप्रेस में 05 जून से 03 जुलाई, 2022 तक स्लीपर श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच लगेगा।
गाड़ी संख्या 21126 भींड रतलाम एक्सप्रेस में 04 जून से 02 जुलाई, 2022 तक तथा गाड़ी संख्या 21125 रतलाम भींड एक्सप्रेस में 03 जून से 01 जुलाई तक स्लीपर श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच लगेगा।
गाड़ी संख्या 20917 इंदौर पुरी हमसफर एक्सप्रेस में 07 एवं 14 जून, 2022 को तथा गाड़ी संख्या 20918 पुरी इंदौर हमसफर एक्सप्रेस में 09 एवं 16 जून, 2022 को स्लीपर श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच लगेगा।
गाड़ी संख्या 22969 ओखा वाराणसी एक्सप्रेस में 02 जून से 30 जून, 2022 तक तथा गाड़ी संख्या 22970 वाराणसी ओखा एक्सप्रेस में 04 जून से 02 जुलाई, 2022 तक स्लीपर श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच लगेगा।
गाड़ी संख्या 12941 भावनगर आसनसोल एक्सप्रेस में 07 जून से 28 जून, 2022 तक तथा गाड़ी संख्या 12942 आसनसोल भावनगर एक्सप्रेस में 09 जून से 30 जून, 2022 तक स्लीपर श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच लगेगा।
गाड़ी संख्या 19343 इंदौर भंडारकुंड एक्सप्रेस में 01 जून से 30 जून, 2022 तक तथा गाड़ी संख्या 19344 छिंदवाड़ा इंदौर एक्सप्रेस में 02 जून से 01 जुलाई, 2022 तक स्लीपर श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच लगेगा।