प्रेम वर्मा
राजगढ़ 17 अक्टूबर :अभी तक:विधानसभा निर्वाचन ब्यावरा उप चुनाव हेतु मतदाताओं एवं मतदान दलों को कोविड़-19 से बचाव हेतु निर्वाचन आयोग के निर्देषानुसार विभिन्न बचाव सामग्री प्रदाय की जाएगी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नीरज कुमार सिंह ने बताया कि ब्यावरा विधानसभा उपचुनाव के लिये आयोग के निर्देशानुसार 1,77,000 फेस मास्क व 1,77,000 ग्लब्स, हाथ धुलाई के लिए 347 ए.बी. साबुन, लगभग 1100 लीटर सैनेटाईजर तथा 2000 पीपीई कीट और 350 थर्मल स्क्रीनिंग प्रदाय किये जाएगे।
Post your comments