आनंद ताम्रकार
बालाघाट २६ अगस्त ;अभी तक; मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मनोज पांडेय से प्राप्त जानकारी के अनुसार आईसीएमआर लैब जबलपुर और जिला चिकित्सालय बालाघाट की ट्रू-नॉट लैब से आज 26 अगस्त को प्राप्त रिपोर्ट में 10 और मरीजों के सैंपल कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं इन मरीजों में बालाघाट के जिला आबकारी अधिकारी भी शामिल है जो भोपाल से बालाघाट आए हैं इन 10 मरीजों के अलावा एक मरीज बालाघाट का स्टेशनरी व्यापारी है जो अपने हार्ट का इलाज कराने नागपुर गया था और वहां पर कोरोना पॉजिटिव आया हैं इन मरीजों की कांटेक्ट एवं ट्रेवल का पता किया जा रहा है.
इस प्रकार बालाघाट जिले में अब तक कुल 265 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं इनमें से 209 मरीज शासन के प्रोटोकॉल के अनुसार ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं 52 मरीजों का आईटीआई के पीछे बूढ़ी बालाघाट में बनाए गए कोविड अस्पताल में उपचार किया जा रहा है 3 मरीजों को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज छिंदवाड़ा रेफर किया गया है और एक मरीज की मृत्यु हो चुकी है.
Post your comments