100 फिट की गहराई मैं गिरा वाहन, 4 की मौत, 10 लोग घायल जिसमे 4 गंभीर

6:34 pm or February 17, 2023
छिंदवाड़ा से महेश शर्मा
छिंदवाड़ा  १७ फरवरी ;अभी तक;  जिला मुख्यालय से 50 किलोमीटर दूर जुन्नारदेव के अंतर्गत गोरख घाट के समीप तूफान वाहन अनियंत्रित होकर नीचे नदी में गिरी है।  प्राप्त जानकारी के मुताबिक 4 लोगों की मौत की खबर प्राप्त हो रही है कई अन्य गंभीर रूप से घायल पुलिस प्रशासन एसडीओपी केके अवस्थी एसडीएम एमआर धुर्वे घटनास्थल पर मौजूद है घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मैं कराया गया भर्ती इलाज जारी है
                           जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव उइके ने बताया की होशंगाबाद की सीमा पर आयोजित पचमढ़ी मेले मैं शामिल होने जा रहे भक्तो से भरा तूफान वाहन जुन्नारदेव के अंतर्गत गोरख घाट के समीप अनियंत्रित होकर नीचे नदी में गिरने की सुचना प्राप्त हुई थी जिसमे लक्ष्मी पिता बल्लू उइके ( उम्र 16 वर्ष ) , सचिन पिता कलीराम उइके ( 10 वर्ष )तहसील आठनेर जिला बैतूल निवासी, किशन पिता सोमा कड़वे ( उम्र 40 ) गुड़गांव पिपरिया, तहसील भैसदेही जिला बैतूल, हेमेंद्र पिता जगनू कड़वे तहसील भैसदेही जिला बैतूल निवासी की मौत हो गई है वही घायलों मैं 2 की हालत गंभीर है जिला हॉस्पिटल मैं भर्ती कराया गया है बाकी अन्य लोगो का सामुदायिक केंद्र मैं इलाज जारी है