प्रेम वर्मा
राजगढ़ 11 सितम्बर :अभी तक: जिले की भोजपुर थाना पुलिस को 9 सितम्बर 2020 को मुखबिर द्वारा अवैध मादक पदार्थ स्मैक के सबंध में सूचना प्राप्त होने पर पुलिस दल बनाकर कडेला जोड के लिये रवाना हुए, थोड़ी ही देर बाद सरहदी तरफ से कडेला जोड की तरफ रोड के किनारे मुखबिर द्वारा बताये गये हुलिये का व्यक्ति आने जाने वाले वाहनों की लाइट के प्रकाश में पैदल -पैदल आता हुआ दिखाई दिया, वह व्यक्ति कडेला जोड पर प्रतीक्षालय के पास आकर किसी व्यक्ति का इंतजार करने लगा, तभी पुलिस दल ने घेराबंदी कर आरोपी पकड़ना चाहा परन्तु पुलिस फोर्स को देखकर भागने का प्रयास करने लगा परन्तु पुलिस की गिरफ्त में आ गया, अपना नाम गंगाराम तंवर ( 40) निवासी ग्राम देवलीबड भालता ( झालावाड) का होना बताया, तलाशी लेने पर उसके पास से अवैध मादक पदार्थ स्मेक 100 ग्राम कीमती 1100000 रुपये का रखी होना पाया गया, स्वापक औषधि का परिवहन करने के तहत आरोपी को गिरफ्तार कर आरोपी के पास से 100 ग्राम स्मेक जप्त की गई।
आरोपी के विरुद्ध भोजपुर थाना में अपराध धारा 8/21एनडीपीएस का दर्ज किया गया, 10 सितम्बर 2020 को आरोपी को न्यायालय राजगढ़ पेश किया गया है आरोपी का पुलिस रिमांड प्राप्त कर उससे स्मैक की डीलिंग करने वाले अन्य लोगों के बारे में पूछताछ की जा रही है।
Post your comments