मयंक शर्मा
खंडवा २१ अक्टूबर ;अभी तक; जिला खंडवा के पधाना थाने के ग्राम टाकलीकला में ग्राम के ही एक सिरफिरे आशिक ने गांव की ही 13 वर्षीय बालिका जो कि अपने 10 वर्षीय भाई के साथ चाट खाकर लौट रही थी तो रोका और कहा कि मुझे तुमसे कुछ बात करनी है। बालिका ने बात करने से मना किया तो एक तरफा मोहब्बत मे डूबे सिरफिरे आशिक ने आक्रोशित होकर बालिका का हाथ पकडा और खींचकर कुछ दूर स्थित कुएं मे धकेल दिया और फरार हो गया।
बहन को डूबते देख साथ गए भाई ने शोर मचाया और आसपास के ग्रामीणों ने तत्काल बालिका को कुएं से सुरक्षित निकाल लिया। मामले की गंभीरता को देखते हुए मंगलवार को पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीमा अलावा ने मौके पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली। बोरगांव पुलिस ने मामले मे आरोपित सिरफिरे आशिक के खिलाफ हत्या का प्रयास, छेडछाड व अन्य धाराओं के तहत मामला पंजीबद्ध कर तलाश शुरू कर दी है।
Post your comments