17 अप्रैल को सेन जयंती मंदसौर में धूमधाम से मनेगी

6:33 pm or March 18, 2023

महावीर अग्रवाल

मन्दसौर 18 मार्च अभीतक । सेन समाज के आराध्य देव ‘‘सेनजी महाराज का जन्मोत्सव’’ 17 अप्रैल 2023 को मंदसौर में धूमधाम से मनाई जाएगी। इस आयोजन को भव्यता प्रदान करने के लिये सेन समाज कि 21 सक्रिय लोगों की एक समिति का गठन किया गया जो आयोजन की तैयारियों को लेकर जूट गये है।
सेन समाज जयंती आयोजन समिति में शंभूसेन राठौड़, जितेन्द्र गेहलोद, अर्जुनसेन राठौड़ (छोटू), अंतिम देवड़ा, अनिल परिहार, मनीष राठौड़ (मोनू), शांतिलाल गेहलोद (काका), डॉ. राजेश बोराना, श्यामलाल राठौड़ (लाभश्री), हरिश परमार (गिगल), गोविन्द परमार, ओमप्रकाश खिंची, श्याम कुमार गेहलोद, दिनेश सौलंकी, बद्रीलाल गेहलोद, राजेश चौहान, सतीश देवड़ा, मनोज गेहलोद, विजय गेहलोद, राजेन्द्र पंवार,  दीपक परमार सदस्य की समिति बनाई गई है।
उक्त जानकारी देते हुए शंभूसेन राठौड़ ने बताया कि उक्त समिति सेन जयंति को लेकर विस्तृत रूपरेखा तैयार करने हेतु रणनीति बनाएगी तथा उक्त समिति के सदस्यों के अतिरिक्त अन्य किसी व्यक्ति को समाजजन कोई सहयोग राशि प्रदान नहीं करे। पूर्व की सभी समितियां भंग कर दी गई है। तथा समिति सदस्यों ने निर्णय लिया कि सेन जयंति आयोजन के दौरान जो भी राशि कम पड़ेगी तो उसकी पूर्ति 21 सदस्यों द्वारा आपसी सहयोग से पूरी की जाएगी।