महावीर अग्रवाल
मंदसौर ९ ; अभी तक; जिले की गांधीसागर पुलिस ने कोई 2 लाख रु कीमत की 2 किलो अवैध अफीम जप्त की है।
जिले की गांधीसागर पुलिस ने पुलिस अधीक्षक श्री सिद्दार्थ चौधरी के निर्देशन में रामपुरा से गांधीसागर होते हुए राजस्थान के रावतभाटा की और किसी तस्कर को अवैध अफीम देने जा रहे थे। सूचना पर मोटरसाइकिल पर आते हुए दो व्यक्ति देखे ।इन्हें रोक कर तलाशी लेने पर इनके पास रखीप्लास्टिक की थैली में 2 किलो अवैध अफीम पाई गई जिसे जप्त किया गया। इस सिलसिले में मोटरसाइकिल सवार दोनो व्यक्तियों के नाम पूछने पर एक नए पुलिस को अपना नाम काशीराम पिता तेजाजी दायमा बंजारा 28 नि किरपुरिया तथा दूसरे ने अपना नाम सुरेश चंद्र पिता बापूलाल नागदा ब्राम्हण 41 नि सुवासरा बुजुर्ग बताया । पुलिस ने दोनो जिला नीमच को गिरफ्तार किया ।
Post your comments