मयंक भार्गव
बैतूल २४ जून ;अभी तक; स्थानीय चुनाव के दौरान कानून व्यवस्था बनाने एवं निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए मतदान केंद्रों पर पुलिस कर्मियों की तैनाती की जाएगी। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीरज सोनी ने बताया कि पंचायत चुनाव के तीन चरणों में 1500 पुलिस कर्मियों सहित लगभग पांच सैकड़ा फारेस्ट एवं डब्ल्यूसीएल के सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की जाएगी। उन्होंने बताया कि प्रत्येक मतदान केंद्र पर न्यूनतम एक सुरक्षाकर्मी तैनात रहेगा। आवश्यकता अनुसार मतदान केंद्रों पर सुरक्षाकर्मियों की संख्या बढ़ाई जा सकती है। एएसपी श्री सोनी ने बताया कि 200 पुलिस मोबाइलों में सशस्त्र पुलिस बल तैनात रहेगा। जो तीन चरणों में मतदान केंद्रों का सतत् भ्रमण कर मतदान पर पैनी नजर रखेंगे। उल्लेखनीय है कि मतदान के दौरान अशांति फैलाने एवं मतदान में व्यवधान उत्पन्न करने वालों के खिलाफ पुलिस सख्त कार्यवाही करेगी।
संवेदनशील -अतिसंवेदनशील केंद्रों पर अतिरिक्त बल की तैनाती
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बैतूल ने बताया कि संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रां पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। उक्त केंद्रों पर पुलिस मोबाइलों द्वारा सतत् भ्रमण कर मॉनीटरिंग की जाएगी।
Post your comments