भिण्ड से डॉ.रवि शर्मा-
भिंड २७ अक्टूबर ;अभी तक ; कांग्रेस के लोग कह रहे है कि रणवीर जाटव ने गद्दारी की, अपनी ओर इशारा करते हुए कहा ज्योतिरादित्य सिंधिया ने गद्दारी की। मेरे पूज्य पिताजी ने जीवन पर्यंत कांग्रेस की सेवा की। मैने जब 20 साल कांग्रेस की सेवा की तब किसी कांग्रेसी के मुंह से यह शब्द नही निकलता था।
यह बात राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने गोहद विधानसभा क्षेत्र के बाराहेड में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कही। उन्होने कहा कि वर्ष 2018 के चुनाव में हमने खून पसीना एक किया था। हमारी सोच थी कि शिवराज सरकार ने जो विकास की लकीर खीची, हम उससे बड़ी लकीर बनाएगे, लेकिन सरकार बनते ही समस्याऔ को लेकर जयविलास पैलेस पर क्षेत्र के किसानो के डेलीगेशन आने मुझसे मिलने के लिए। मैने लड़कर-झगड़कर कोटा के गांधी सागर बॉंध से नहर में पानी छुड़वाया। जनता अच्छी तरह से जानती है कि गद्दार कोन है। क्षेत्र का विकास और प्रगति तब होगी। जब हमारे अन्नदाताओं की प्रगति होगी। शिवराज सिंह की सरकार में आज 1.30 लाख मीट्रिक टन खरीदकर पंजाब राज्य को भी पीछे छोड़ दिया है। क्षेत्र की जनता से हमारा राजनीतिक रिश्ता नही बल्कि हमारा परिवारिक और प्रगति का रिश्ता है।
Post your comments