महावीर अग्रवाल
मन्दसौर २४ सितम्बर ;अभी तक; राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा मध्य प्रदेश के प्रदेश संयोजक व राज्य शिक्षक संघ के प्रदेशअध्यक्ष श्री जगदीश यादव , प्रदेश संरक्षक क्रांतिकारी वक्ता श्री दर्शन सिंह चौधरी, रास प्रदेश महासचिव श्री दिनेश शुक्ला रास के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं एन ओ पी आर यू एस के उज्जैन संभाग प्रभारी श्री गजराज सिंह सिसोदिया राज के जिला अध्यक्ष श्री भगवती शर्मा राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष अनिल सांखला आदि का का ग्राम चीरमोलिया में स्वागत सन्मान एवं नुक्कड़ सभा आयोजन हुआ।
सभा को संबोधित करते हुए श्री यादव ने कहा कि वर्तमान समय में अध्यापकों के सेवानिवृत्ति पर मिल रही पेंशन उनके बुढ़ापे में शुगर और बीपी की दवा खरीदने हेतु भी राशि नहीं मिल पा रही है पेंशन के बाद जीवन जीना मुहाल हो रहा है।
क्रांतिकारी वक्ता श्री दर्शन चौधरी ने कहा कि राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन से भी कम पेंशन मिल रही है एवं महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना में एक मजदूर को प्रति दिन 250रू तथा माह के 7500 रू मिलते हैं जबकि 22 साल सेवा करने के बाद एक अध्यापक को मात्र लगभग 750 रू प्राप्त हो रहे हैं जिससे उसका जीवन गुजारना बहुत ही मुश्किल हो रहा है हम सरकार से मांग करते हैं कि एनपीएस को समाप्त कर 2004 के पूर्व जारी पुरानी पेंशन को ही दिया जाए जिससे हम शिक्षकों का बुढ़ापा सम्मान जहां तरीके से गुजर सके वरना इस एनपीएस के कारण लोगों को दूसरों के आगे हाथ फैलाने तक की नौबत आ जाएगी।
राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के प्रदेश एवं जिला पदाधिकारियों के जिले में दौरे के दौरान मंदसौर ग्रामीण ब्लॉक द्वारा ग्राम चिरमोलिया में नुक्कड़ सभा का आयोजन कर किया स्वागत जिसमें मोर्चा जिला उपाध्यक्ष देवीलाल सुनार्थी,राज्य शिक्षक संघ के मन्दसौर ग्रामीण ब्लॉक अध्यक्ष व मोर्चा के आईटी सेल प्रभारी रामचंद्र मालवीय,ब्लॉक संरक्षक रघुवीर सिंह सिसोदिया, दुर्गालाल धाकड,जगदीश गहलोत, गणपत डांगी,विष्णु पवार,विष्णु पंवार,विष्णु बामणिया,कांतिलाल राठौड़ आदि अध्यापक उपस्थित थे।
उपरोक्त जानकारी अध्यापक मोर्चा मन्दसौर ग्रामीण ब्लॉक अध्यक्ष दीनदयाल बैरागी ने दी है।
Post your comments