मयंक शर्मा
खण्डवा २५ सितम्बर ;अभी तक; एपिडिमियोलॉजिस्ट डॉ. योगेश शर्मा ने बताया कि गुरूवार रात में मेडिकल कॉलेज खण्डवा की प्रयोगशाला से कुल 24 रिपोर्ट पॉजिटिव आईं है।
उन्होंने बताया कि जो रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैए उनमें माता चौक के 4 मरीजए आनंद नगर के 2 मरीजए पुलिस लाइनए जगदम्बापुरम जसवाड़ी रोडए रवीन्द्र नगरए पंडित दीनदयाल नगरए रामनगरए सेक्टर नम्बर 7 हरसूदए ग्राम केनूदए बड़ाबमए नर्मदानगर पुनासाए नाकोड़ा नगरए रैहमापुरए गौतम नगरए बुधवारा बाजारए लौहारी नाकाए ग्राम रूस्तमपुरए पदम कुण्ड वार्डए बलवाड़ा एवं खड़कपुरा के मरीज शामिल है।
उन्होंने बताया कि अब तक कुल 1450 मरीजों की पॉजिटिव रिपोर्ट आ चुकी है तथा 1133 मरीज स्वस्थ्य होकर अस्पताल से डिस्चार्ज किए जा चुके है। डॉण् योगेश शर्मा ने बताया कि जिले का रिकवरी रेट 78ण्14 है तथा एक्टिव केस का प्रतिशत 19ण्66 है। वर्तमान में जिले में 174 कोविड प्रभावित मरीज होम आईसोलेशन में है।
Post your comments