महावीर अग्रवाल
मंदसौर २ फरवरी ;अभी तक; सम्पूर्ण राठौर समाज का इतिहास, संस्कृति, साहित्य, संत, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, पुरोधा, संगीतज्ञ, खिलाड़ी, राजनैतिक जननायक, लोकसेवक, समाजसेवक, डॉक्टर, वेज्ञानिक, कलेक्टर, पत्रकार एवं लेखक के साथ जगह जगह स्थित धर्मशालाओ व मंदिरों, के साथ ऐतिहासिक धरोहरों के प्रतिकृति के साथ उनका परिचय वह भी एक जगह, एक छत के नीचे दर्शन की कोशिश है।
श्री राठौर तीर्थ धाम उज्जैन। अखिल भारतीय राठौर क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय सह प्रवक्ता जगदीश राठौर पत्रकार (जावरा) एवं सामाजिक उत्प्रेरक आरएन राठौर (उज्जैन) ने बताया कि राठौर समाज का अत्याधुनिक विशाल म्यूजियम बनाया जाना है जिसमे डिजिटल प्लेटफार्म का उपयोग किया जावेगा। इससे पूरा देश स्वतः जुडेगा। आगामी पीढ़ी अपने समाज के गौरव पूर्ण अतीत, संघर्ष एवं उत्तरोत्तर उन्नति की झलक से प्रेरणा पाकर बहुत कुछ सीखेंगे। इसलिए मानव सेवा का देश में पहला सामाजिक तीर्थ महाकाल लोक की नगरी उज्जैन में निर्माण का संकल्प आत्मा से लिया जा रहा है। राठौर तीर्थ की प्रमुखता प्रकृति की गोद में करीब 15 एकड़ अधिक भूमि में फैला होगा प्रस्तावित रमणीय क्षेत्र । 150 बेड का चिकित्सालय एवं शोध केंद्र होगा जिससे लोगों की शारीरिक पीड़ा को समाप्त किया जा सकेगा । युवा सृजन हेतु 100 कमरों का हॉस्टल एवं आधुनिक ई-लाइब्रेरी सहित कंपटीशन एग्जाम हेतु सुविधा होगी । 50 कमरों का आनंद आश्रम होगा जहां श्रजन व मनोरंजन तथा अध्यात्म उन्नति के लिए आनंदित वातावरण होगा । ऐसी जगह जहां हर एक व्यक्ति जीवन के कुछ पल अवश्य बिताना चाहेगा ताकि पुनः रिचार्ज होकर दोगुनी ताकत से समाज एवं देश के बेहतर श्रजन में लग सके । प्रस्तावित राठौर तीर्थ में विशाल म्यूजियम का निर्माण जिसमें संपूर्ण देश में फैली सामाजिक धरोहर, पुरोधा, पद्मश्री, पद्मभूषण व्यक्तित्व, खेल, संगीत राजनीतिक एवं समाज सेवा में उल्लेखनीय व्यक्तियों की मोम आकृति सहित परिचय का आकलन होगा । एक ऑडिटोरियम हाल का निर्माण जिसमें अनेक विषय पर चिंतन के साथ आध्यात्मिक, सांस्कृतिक एवं शैक्षणिक आयोजन हो सकेंगे। मध्य में एक महामानव मंदिर का निर्माण होगा जिसका उद्देश्य मानव में छुपी श्रेष्ठता को उकेरकर महामानव बनाने की दिशा में वातावरण बनाना है।
अब तक श्री राठौर तीर्थ न्यास के एक लाख दान देने वाले 101 फाउंडर मेंबर बन चुके है। ट्रस्ट बन गया है। अब 1लाख 51 हजार रु दान देने वाले केवल 101 शिलान्यास कर्ता सदस्य बनाये जा रहे है। 17 शिलान्यासि सदस्य बन चुके है। 84 भाग्यशाली ही बनना शेष है। भूमि देखी जा रही है। शीघ्र ही शिलान्यासि सदस्य उसके 101 कुंडीय यज्ञ के जजमान बन शिलान्यास का हिस्सा बनेंगे। राठौर तीर्थ के लिए श्री सकल पंच राठौर समाज इंदौर के अध्यक्ष मनोज राठौर ने ₹ एक करोड़ एक लाख तथा अखिल भारतीय राठौर क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष (सेवानिवृत्त डिप्टी डायरेक्टर पुलिस प्रॉसीक्यूशन) रतन सिंह राठौर (इंदौर) ने अपनी ओर से ₹ एक लाख 51 हजार देने के अलावा अन्य लोगों ने भी आर्थिक सहयोग की घोषणा की है । अब तक ₹ दो करोड़ से अधिक दान की घोषणा हो चुकी है । यह इस सदी की सबसे बड़ी सामाजिक घटना होगी। जो स्वप्रेरणा से अपना लक्ष्य प्राप्त करने जा रही है।