मयंक शर्मा
खण्डवा १४ सितम्बर ;अभी तक; एपिडिमियोलॉजिस्ट डॉ. योगेश शर्मा ने बताया कि सोमवार सुबह ट्रूनोट मशीन की जांच रिपोर्ट में कुल 4 रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उन्होंने बताया कि ये मरीज ग्राम आरूद, सुरगांव जोशी, सर्वाेदय कॉलोनी व गणेश तलाई के निवासी हैं। इसके अलावा बीती रविवार रात में जिन 21 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थीं, वे मरीज सर्वाेदय कॉलोनी, रामेश्वर, चीरखदान, श्री कृष्ण सरोवर कॉलोनी, वेकुण्ठ नगर, सांई नगर सांई मंदिर के पास माता चैक, सराफा जैन धर्मशाला के पास खण्डवा, हरवंशपुरा मूंदी, शास्त्री नगर, गणेश तलाई, विट्ठल मंदिर के सामने, बादशाह नगर खानशाहवली, ग्राम खालवा, सेक्टर नम्बर 5 हरसूद, ग्राम गुड़ी बैंक ऑफ महाराष्ट्र के सामने, ग्राम गुड़ी सिंगोट, देवलामाफी, बादशाह नगर, सुरगांव एवं पंधाना के निवासी है।
Post your comments