महावीर अग्रवाल
मंदसौर २६ सितम्बर ;अभी तक; पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल 16 से 30 सितम्बर,2020 तक मनाए जा रहे स्वच्छता पखवाड़ा के तहत 25 सितम्बर को रतलाम मंडल पर स्वच्छ प्रसाधन के रूप में मनाया गया।

कोचिंग डिपो इंदौर के 15 कर्मचारियों, डीजल शेड रतलाम के 06 अधिकारियेां एवं 161 कर्मचारियों तथा चिकित्सा विभाग के 01 अधिकारी, 71 कर्मचारियों एवं 08 गैरसरकारी संगठन के सदस्यों द्वारा स्वच्छता के लिए श्रमदान किया गया।
चिकित्सा विभाग द्वारा रतलाम मंडल के 26 कॉलोनियों के 118668 वर्गमीटर क्षेत्र में सफाई करवाई गई, 16 कॉलोनियों के 4388 मीटर नालियों की सफाई, 355 रेलवे आवासों में किटनाशक दवा का छिड़काव किया तथा मंडल के सभी महत्वपूर्ण स्टेशनों, डिपो, शेडों मं लार्वारोधी दवा का छिड़काव किया गया। रतलाम मंडल के 35 रेलवे कॉलोनियों से 90.5 किलोग्राम प्लास्टिक कचरा, 2096 किलोग्राम सूखा कचरा तथा 7143 किलोग्राम गीला कचरा का निस्तारण किया गया तथा कुल किलाकर लगभग 12 टन कचरे का निस्तारण किया गया।
Post your comments