महावीर अग्रवाल
मन्दसौर २७ सितम्बर ;अभी तक; पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल पर 16 से 30 सितम्बर तक मनाए जा रहे स्वच्छता पखवाड़ा के तहत 26 सितम्बर को स्वच्छ नीर दिवस के रूप में मनाया गया।

कोचिंग डिपो इंदौर के 17 कर्मचारियों, डीजल शेड रतलाम के 05 अधिकारियेां एवं 126 कर्मचारियों तथा चिकित्सा विभाग के 01 अधिकारी, 23 कर्मचारियों एवं 24 अन्य लोगों, डॉ अम्बेडकर नगर कोचिंग डिपों के 25 कर्मचारियों/पर्यवेक्षकों द्वारा अपने-अपने यूनिट की स्वच्छता के लिए श्रमदान किया गया।
चिकित्सा विभाग द्वारा रतलाम मंडल के 26 कॉलोनियों के 114284 वर्गमीटर क्षेत्र में सफाई करवाई गई, 16 कॉलोनियों के 4504 मीटर नालियों की सफाई, 357 रेलवे आवासों में किटनाशक दवा का छिड़काव किया तथा मंडल के सभी महत्वपूर्ण स्टेशनों, डिपो, शेडों मं लार्वारोधी दवा का छिड़काव किया गया। रतलाम मंडल के 45 रेलवे कॉलोनियों से 90.5 किलोग्राम प्लास्टिक कचरा, 2024 किलोग्राम सूखा कचरा तथा 7967 किलोग्राम गीला कचरा का निस्तारण किया गया तथा कुल किलाकर लगभग 12 टन कचरे का निस्तारण किया गया।
Post your comments