महावीर अग्रवाल
मन्दसौर ४ सितम्बर ;अभी तक; पुलिस थाना नईआबादी मंदसौर द्वारा 3 किलो 500 ग्राम अवैध अफीम जप्त कर दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। जप्त अवैध अफीम की कीमत साढे तीन लाख रु है।
श्रीमती पुश्पा सिंह चैहान, निरीक्षक, थाना प्रभारी नई आबादी मन्दसौर ने बताया कि मुखबीर की सूचना पर कार्यवाही करते हुए अपना ढाबा के सामने महू-नीमच हाईवे रोड नयाखेडा चौपाटी मंदसौर पर के एक ट्रक आरजे 21 जीसी 2371 व आरोपी सुखाराम पिता गोरखाराम जाति जाट उम्र 30 साल निवासी जोरडा, गोदारा की ढाणी थाना श्री बालाजी तहसील नागौर जिला नागौर राजस्थान एवं आरोपी अन्नाराम पिता गोरखाराम जाति जाट उम्र 35 निवासी सदर के कब्जे से अवैध रुप से परिवहन कर ले जाई जा रही 3 किलो 500 ग्राम अफीम कीमती 3 लाख 50 हजार रुपये व उक्त ट्रक कीमती 20 लाख रुपये को मौके से विधिवत जप्त कर आरोपी को मौके पर गिरफ्तार किया गया । आरोपीगणो के विरूद्ध थाना नई आबादी पर अपराध क्रमांकः- 151/20, धाराः- 8/18 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। तथा आरोपी से अवैध मादक पदार्थ के स्त्रोत के संबंध में पूछताछ की जाकर आरोपियों की श्रंखला का पता लगाया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि इस ट्रक में आंध्र प्रदेश के नेलूर जिले के गांव चिलकुर मडल से सफेद मिट्टी भर कर फेडरल मोगल गाइक्स कंपनी पटियाला ले जाया जा रहा था। उन्होंने बताया कि सुखराम से नगद 7 हजार रु व अन्नाराम से 5 हजार रु भी जप्त हुए है।
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक श्रीमती पुष्पा सिंह चैहान, थाना प्रभारी नई आबादी, उनि बलबीर सिंह यादव, आर 112 मेघसिंह, आर 376 भारत बैरागी, आर.272 शिवसिंह, आर. चालक 717 नरेन्द्र जाट, आर. 653 गगन राठौर का सराहनीय योगदान रहा।
Post your comments