प्रेम वर्मा
राजगढ़ 16 अक्टूबर :अभी तक: पचोर थाना पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करने वाले 4 तस्करों को गिरफ्तार किया जाकर उनसे अवैध मादक पदार्थ गांजा व दो मोटर साइकिल जप्त की गई ।
पचोर थाना प्रभारी डी पी लोहिया ने बताया कि पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि छापरा जोड पर दो व्यक्ति एक मोटर साइकिल पर थैले में अवैध मादक पदार्थ गांजा रखे, किसी का इन्तजार करने खडे है। उनि रचना परमार द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को अगवत कराया जाकर आवश्यक दिशा निर्देश प्राप्त कर अपने दल को छापरा जोड उदनखेडी लेकर पहुंचे दो व्यक्ति मोटरसाइकिल के साथ खडे मिले जिन्हे घेराबंदी कर पकडा एक ने अपना नाम विशाल जैन (23 ) निवासी हाटपीपलिया ( देवास) व दूसरे ने अपना नाम लखन विडवार (26) निवासी हातोद (इन्दौर) का होना बताया जिनकी तलाशी लेने पर एक थैला मोटर साइकिल मे रखा हुआ था जिसे चैक करने पर उसमे से अवैध मादक पदार्थ गांजा 4 किलो 100 ग्राम मिला जिन्हे आरोपियों द्वारा किसी व्यक्ति को देने लिये लाना बताया। आरोपियों द्वारा बताया गया कि जो गांजा हमारे पास से पकडा गया है वह हमने देवास टेकरी से दो व्यक्तियों से लिया था जिसे हमे छापरा जोड पर पहुंचाना था । आरोपियों द्वारा बताये गये हुलिये के व्यक्तियों को पकडने के लिये उनि रचना परमार द्वार वरिष्ठ अधिकारीयों से चर्चा की गई, दल लेकर देवास रवाना हुये जहां देवास टेकरी आगरा मुम्बई मार्ग के पास से आरोपी विशाल व लखन द्वारा बताये गये व्यक्ति एक मोटर साइकिलपर एक थैली लिये इंतजार करते खडे मिले जिन्हे पुलिस दल द्वारा घेराबंदी कर पकडा गया एक ने अपना नाम रायसिह सिह पावरा (28 ) निवासी डामोरनी पाबल जलगांव( महाराष्ट्र) व दूसरे ने अपना नाम दीपेश जायसवाल (20) निवासी बागदड सैंधवा (बडवानी) का होना बताया उनके पास रखी थैली को चैक करने पर उसमे 2 किलो 800 ग्राम गांजा मिला । चारों आरोपीयों से कुल गांजा 6 किलों 900 ग्राम कीमती 1 लाख 8 हजार रुपये तथा दो मोटर साइकिले जप्त की गई। आरोपियों के विरुद्ध पचोर थाना मे अपराध धारा 8/20 एनडीपीएस अधिनियम के तहत दर्ज कर जांच मे लिया गया ।
Post your comments