5 फरवरी को जनपद स्तर पर होंगे आयुष मेले, रोगियों को स्वास्थ्य के प्रति किया जाएगा जागरूक

7:40 pm or February 3, 2023
आशुतोष पुरोहित
खरगोन 03 फरवरी ;अभी तक;  संत रविदास जयन्ती के अवसर पर जनपद स्तरों पर आयुष मेले आयोजित होंगे। आयुष अधिकारी डॉ. वासुदेव आसलकर ने बताया कि 5 फरवरी को सुबह 9ः30 बजे से सांय 4 बजे तक विकासखण्ड स्तरों पर आयुष मेले आयोजित होंगे। आयुष मेले  गोगावां ब्लॉक में जनपद पंचायत कार्यालय परिसर शासकीय अस्पताल के सामने, महेश्वर में आशापुर साप्ताहिक हाट बाजार पानी की टंकी के पास, खरगोन में रामलीला चौक गंधावड रोड़ ऊन में, कसरावद में शासकीय अस्पताल परिसर में, सेगांव में मातेश्वरी जिनिंग ग्राउंड खरगोन रोड़ सेगांव में, भीकनगांव में मार्केट मैदान स स्टेंड के पास, भगवानपुरा में राजीव गॉंधी सभागृह परिसर में, झिरन्या में पुराना अस्पताल परिसर नया बस स्टेंड के पास तथा बड़वाह ब्लॉक में नगर पालिका परिसर बस स्टेंड के पास आयुष मेले आयोजित होंगे।
                            आयुष मेले में माध्यम से आयुष विभाग द्वारा विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रम एवं स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता, आयुष पद्धति का प्रचार प्रसार व विभिन्न प्रकार के संचार असंचारी बीमारियों के रोकथाम के लिए स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता किया जाएगा। साथ ही बीमारी के प्रारम्भिक स्तर पर स्क्रीनिंग, दवाईयों की उपलब्धता के साथ टेली कन्स्ल्टेशन एप आयुष क्योर का प्रचार प्रसार कर जन जन तक पहुंचाया जाएगा।